Hartalika Teej 2022,  Fast Rules: 30 अगस्त 2022 को हरतालिका तीज (Hartalika teej 2022 date) का व्रत रखा जाएगा. सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य का वरदान पाने के लिए ये व्रत बड़े धूमधाम से मनाती हैं. दांपत्य जीवन में सुख की कामना के लिए इस दिन शिव जी और मां पार्वती का पूजन किया जाता है. वहीं विवाह योग्य युवलियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका का व्रत रखती है. हरतालिका का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन महिलाएं कठिन उपवास कर रात्रि जागरण करती हैं. मां पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए ये व्रत किया था. धर्म ग्रंथों में हरतालिका तीज व्रत के कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से ही व्रत का पूर्ण फल मिलता है. कथा के अनुसार हरतालिका तीज पर इन 4 काम को करने की मनाही है शास्त्रों में इन्हें इस दिन अशुभ माना गया है.


हरतालिका तीज पर न करें ये 4 काम (Hartalika teej vrat rules)


सोना वर्जित


हरियाली तीज व्रत में शास्त्रों के अनुसार महिलाओं का रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा का विधान है. इस दिन व्रतधारी स्त्रियों का सोना निषेध है. पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन जो महिलाएं सो जाती हैं वो अगले जन्म में अजगर के रूप में पैदा होती हैं. हरतालिका तीज पर रात में भजन कीर्तन करना चाहिए.


भोजन


हरतालिका जीत के व्रत निर्जला रखना उत्तम होता है लेकिन महिलाएं इसे अपने सामर्थ्य अनुसार भी रखती हैं. पौराणिक कथा के इसी व्रत में भोजन करने से व्रतधारी अगले जन्म में वानर बनता है.


पानी


मान्यता है कि हरतालिका तीज पर जो व्रतधारी जल ग्रहण करते हैं वो अगले जन्म में मछली बनते हैं.


व्रत तोड़ा नहीं जाता


हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू करने के बाद इसे हर साल करना होता है, इसे बीच में छोड़ा नहीं जाता.  किसी कारणवश अगर व्रत न कर पाएं तो इसका उदयापन कर दें या फिर अपने परिवार में किसी दूसरी महिला को ये व्रत देना होता है.


Chanakya Niti: ये 4 काम एक बार में होने चाहिए पूरे, नहीं तो घट जाता है सम्मान


Sawan 2022 Jyotirlinga: केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में कैसे हुई बैल रूपी शिवलिंग की स्थापना, जानें क्या है इस धाम के रहस्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.