Hariyali Teej 2021 Date, Shubh Muhurt: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज कहते हैं. इस तिथि को महिलायें व्रत रखकर माता पारवती की पूजा करती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का दोबारा मिलन हुआ ​था. हरियाली तीज के दिन महिलाएं ओए पति की लंबी उम्र की प्राप्ति के लिए व्रत रखती है तथा संतान प्राप्ति व सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करती है. हरियाली तीज को निर्जला व्रत रखकर पति के आर्थिक विकास एवं अखंड सौभाग्य वती होने का का वरदान प्राप्त करती हैं. इस लिए हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अति विशिष्ट होता है.

   



हरियाली तीज 2021 मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 अगस्त दिन मंगलवार को शाम 06 बजकर 05 मिनट से शुरू हो रही है. यह तिथि अगले दिन 11 अगस्त, बुधवार को शाम 04 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगी. चूंकि व्रत उदया तिथि के दिन रखा जाता है. इसलिए इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त 2021 को रखा जाएगा.


हरियाली तीज के व्रत में माता पार्वती को पूजा के समय हरे रंग की वस्तुएं चढ़ाई जाती हैं. क्योंकि माता पार्वती को प्रकृति का स्वरूप माना जाता है. इसके आलावा माता पार्वती की पूजा के दौरान उन्हें सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाई जताई हैं. पूजा करने के बाद हरियाली तीज व्रत की कथा भी सुनी जाती है.


हरियाली तीज व्रत की पूजा के लिए योग और शुभ मुहूर्त


पंचांग के अनुसार, 11 अगस्त 2021 को शाम 06 बजकर 28 मिनट तक शिव योग है. इसके आलावा इसी दिन सुबह 09:32 बजे से पूरे दिन रवि योग भी है. हरियाली तीज का व्रत शिव योग में रखा जाएगा जो की उत्तम माना जाता है.