Hariyali Teej 2023 Moonrise Time: हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त 2023 यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन विवाहिता पति की लंबी आयु और कुंवारी लड़किया अच्छे जीवनसाथी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय के बाद समाप्त होता है.


इस दिन शिव-पार्वती की विधि विधान से पूजा के बाद स्त्रियां शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और फिर व्रत का पारण करती हैं. कहते हैं कि बिना चंद्रमा की पूजा के हरियाली तीज व्रत संपन्न नहीं माना जाता. आइए जानते हैं आपके शहर में हरियाली तीज का चांद कब निकलेगा.



हरियाली तीज 2023 शाम की पूजा का मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Puja time)



  • अमृत काल - शाम 05.44 - रात 07.32

  • गोधूलि मुहूर्त - शाम 06.57 - रात 07.19

  • प्रदोष काल मुहूर्त - शाम 06.57 - रात 08.19


आपके शहर में हरियाली तीज का चंद्रोदय समय (Hariyali Teej 2023 Moonrise Time)



  • पटना - रात 07.39

  • दिल्ली - रात 08.10

  • लखनऊ - रात 0756

  • जयपुर - रात 08.17

  • भोपाल - रात 08.12

  • चंडीगढ़ - रात 08.11


हरियाली तीज में चंद्रमा की पूजा विधि (Hariyali Teej Chandra arghya Vidhi)


हरियाली तीज के दिन चंद्रमा का दीदार किए बिना व्रत नहीं खोलना चाहिए. स्त्रियां जल में दूध, चावल, डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. षोडोपचार विधि से चांद की पूजा करें फूल, मिठाई आदि अर्पित करें. सुहाग की सलामती और आरोग्य प्रदान करने की कामना करें. फिर सास और पति के पैर छूकर आशीर्वाद लें. उसके बाद ही व्रत खोलें.


हरियाली तीज व्रत का पारण कैसे करें ? (Hariyali Teej Vrat parana vidhi)


हरियाली तीज व्रत का पारण रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है. हालांकि कुछ लोग अगले दिन सूर्योदय के बाद शुभ मुहूर्त में व्रत खोलते हैं. नियमों के अनुसार हरियाली तीज व्रत खोलते समय सबसे पहले पूजा में चढ़ाया प्रसाद ग्रहण करें फिर पानी पिएं. इसके बाद शुद्ध घी से बना भोजन खाएं. इस दिन सात्विक भोजन करके ही व्रत का पारण करना चाहिए, ध्यान रहे इसमें लहसुन-प्याज न हो.


ये भी पढ़ें: Hal Shashti 2023: हल षष्ठी व्रत कब ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और संतान के लिए खास है ये दिन



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.