Hariyali Teej 2023 Highlight: हरियाली तीज आज, सिर्फ इतने बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2023 Puja Time LIVE: इस बार शनिवार 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज व्रत रखा जाएगा.इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत करती हैं. जानते हैं हरियाली तीज की संपूर्ण जानकारी.

ABP Live Last Updated: 19 Aug 2023 08:53 PM

बैकग्राउंड

Hariyali Teej 2023 Highlight: हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है....More

हरियाली तीज व्रत खोलने की विधि

हरियाली तीज व्रत का पारण रात में चांद की पूजा के बाद करें. व्रत खोलते समय सबसे पहले पूजा में चढ़ाया भोग ग्रहण करें. मिठाई खाएं और फिर पानी पिएं.  इसके बाद शुद्ध घी से बना भोजन खाएं. इस दिन तामकिस भोजन नहीं करना चाहिए. लहसुन-प्याज से युक्त भोजन भी न करें.