Happy Vat Savitri Vrat 2025 Wishes: वट सावित्री व्रत 26 मई 2025 को है. इस दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है.

ज्येष्ठ अमावस्या पर रखे जाने वाले इस व्रत के प्रभाव से स्त्रियों को अखंड सुख, सौभाग्य और सफलता लेकर आता है. इस साल वट सावित्री व्रत के दिन सोमवती अमावस्या का संयोग भी बन रहा है ऐसे में सुहागिनों को इसका विशेष फल प्राप्त होगा. इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

बिना अन्न जल व्रत करना,प्रेम की अटूट परिभाषा है,हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहेंमेरे दिल की बस यही आशा हैवट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं

वट सावित्री व्रत का ये त्योहार,आए और लाए खुशियां हजार,यही है हमारी दुआ,आप हर बार मनाएं यह त्योहार,सलामत रहें आप और आपका परिवारवट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं

जोड़ी मेरी तेरी कभी ना टूटे,हम-तुम कभी एक-दूजे से ना रूठें,हम दोनों 7 जन्म साथ निभाएंगे,हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगेवट सावित्री की शुभकामनाएं

सावित्री का सत्यवान के लिए जन्म हुआ,एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,इन दोनों के मिलने से इस व्रत का महत्व बना.वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथहरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठासवट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

आयो रे वट सावित्री व्रत आयो,मन में उमंग और दिल में तरंग लायोवट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावेधन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावेधन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे।वट सावित्री की शुभकामनाएं

बिना अन्न जल व्रत करना,प्रेम की अटूट परिभाषा है,हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहेंमेरे दिल की बस यही आशा हैवट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं

June Vrat Tyohar 2025: जून में लगेगी त्योहारों की झड़ी, जान लें कब है गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ रथ यात्रा समेत मुख्य पर्व की डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.