Happy Ram Navami 2021 Wishes: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार नवरात्रि का भी है. वैसे नवरात्रि चार होते हैं. परन्तु प्रमुख दो नवरात्रियों में से एक चैत्र नवरात्रि है. चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. रामनवमी का पर्व आज यानी 21 अप्रैल दिन बुधवार को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, इस दिन यानी चैत्र रामनवमी को भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान श्रीराम का जन्मदिन मनाया जाता है.


हिंदू धर्म ग्रन्थों में वर्णित है कि चैत्र नवरात्रि के नवमी को ही भगवान राम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के यहां हुआ था. इस अवसर पर अयोध्या के साथ -2 देश के अन्य जगहों पर भी भगवान राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्सव मनाए जाते हैं. लोग अपने शुभचिंतकों और हितैषियों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. आइये यहां देखे अच्छे और सरल शुभकामना संदेश.  


शुभकामना संदेश -1


आप एवं आपके परिवार को चैत्र रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं



शुभकामना संदेश -2


जिसके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके वैकुंठ धाम है |


उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है || Happy Ramnavami  2021


शुभकामना संदेश -3


रामनवमी के अवसर पर आप और आपके परिवार पर राम जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. यही मेरी हार्दिक शुभकामना है.


शुभकामना संदेश -4


रामनवमी के अवसर पर, आप और आपके परिवार पर, राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे. रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.


शुभकामना संदेश -5


राम जी की निकली सवारी. राम जी की लीला है न्यारी, हैप्पी राम नवमी 2021