Happy Nag Panchami 2023 Wishes: हिंदू धर्म में सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन अनंत, वासुकी, तक्षक, कर्कोटक और पिंगला नाग की खासतौर पर पूजा की जाती है. मान्यता है नाग पूजा से शिव जी की पूजा सिद्ध होती है. अनादिकाल से ही नागों का अस्तित्व देवी-देवताओं के साथ वर्णित है. नाग पंचमी पर नाग महाराज का पूजन करने से राहु-केतु की महादशा और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है.


इस दिन घर के मुख्य द्वार पर गोबर से नाग बनाकर पूजा करने से सर्पदंश का भय नहीं रहता. नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 को है. नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इन खास मैसेज, इमेज और नाग भक्ति के संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





नाग पंचमी जब आती है,
खुशियां अपार लाती है,
सांपों की पूजा करते हैं 
भगवान शिव का आशीर्वाद पाते हैं


सापों को पूजा करने की रस्म आप भी निभाएं,
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं


भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता 
करते हैं पूरी सभी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आपके
अगर रहे आपकी शुद्ध भावन


गले में शिव शंभू के विराजे नाग, 
पृथ्वी को रखें हैं अपने फन पर, 
ऐसे हैं हमारे शक्तिशाली देवता नागराज


नाग देवता करे आपकी रक्षा
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात


सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार है
भगवान शिव के गले में सापों का हार है
जो करे सच्चे दिल से सापों की पूजा उसका बेड़ा पार है


करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से
होंगे भोले बाबा बहुत खुश
पंचमी पर नाग देवता से प्रार्थना करो आप
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप


देवादिपति महादेव का है आभूषण 
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन 
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई 
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन
शुभ नाग पंचमी


Janmashtami 2023: विशेष योग में इस बार मनेगी जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.