Mother's day 2023: 14 मई, 2023 रविवार के दिन मदर्स -डे विश्व भर में मनाया जाएगा. इस दिन का अपना एक अलग महत्व है. वैसे तो हर दिन मां का होता है, मां से प्यार भी हम सभी करते हैं लेकिन इस खास दिन पर हम मां के प्रति अपना प्यार जताकर उनको ये बताते हैं कि वो हमारे लेकिन अनमोल है. मां की ममता की अतुलनीय है. मां का आंचल हर बच्चे के लिए उस इंद्रधनुष के समान है जिसमें हर बच्चा मां के ममात में रम जाता है. इस बार मदर्स-डे के अवसर पर कुछ अलग अंदाज में रिश्तेदारों और दोस्तों को मदर्स -डे की शुभकामनाएं भेजें.


तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे


रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां 
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां




ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं


वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे


हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे




सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना.




बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे




रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे




उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे




मिलने को तो हजारों
लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा
दोबारा कोई नहीं मिलता!
हैप्पी मदर्स डे