Happy Lohri 2024 Wishes: देशभर में लोहड़ी 14 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. ये पंजाबियों का प्रमुख त्योहार है. लोहड़ी के दिन घर के बाहर अग्नि जलाई जाती है, उसके चारों ओर घूमकर लोग नाचते गाते और जश्न मनाते हैं. लोहड़ी का पर्व फसल कटाई का त्योहार है. इस मौसम में पंजाब में किसानों के खेत लहलहाने लगते हैं. रबी की फसल कटकर आती है.


ऐसे में नई फसल की अच्छी पैदावार के लिए कामना की जाती है. रेवड़ी अग्नि में भेंट करते हैं. लोहड़ी की आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनी जाती है और मिठाई-तिल खाकर एक दूसरे को इस पर्व की बधाई देते हैं. लोहड़ी के दिन आप भी इन खास मैसेज के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.


भांगड़ा गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ


मीठी बोली, मीठी जुबान,
ते मीठे ही पकवान, मेरी तरफ से आपको
लोहरी का यही शुभ पैगाम


मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार


सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक


जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का यह प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे


सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको


लो आ गई लोहड़ी वे...
बना लो जोड़ी वे...
कलाई कोई यूं थामों
ना जावे छोड़ी वे


Paush Putrada Ekadashi 2024: संतान के लिए खास है पौष पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें ये कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.