Happy Lohri 2023 Wishes: 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा, इसके एक दिन पहले हर साल लोहड़ी का पर्व मनाते हैं. इस साल लोहड़ी 14 जनवरी 2023 लोहड़ी की पूजा होगी और उत्सव मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल की धूम उत्तर भारत में सबसे अधिक देखने को मिलती है.


लोहड़ी पर पारंपरिक गीतों, पारंपरिक पोशाक में सजे-धजे महिलाएं-पुरुष, भांगडा और गिद्दा करते और अग्नि की परिक्रमा कर मूंगफली, रेवड़ी, डालते हैं. नवविवाहित जोड़ों के लिए ये पर्व बहुत खास होता है. इस दिन शाम के समय जगह-जगह पर आग के अलाव जलते हैं. अगर आप लोहड़ी के मौके पर अपनों से दूर हैं, तो इन मैसेज के जरिए लोहड़ी की शुभकामनाएं भेजें और उन्हें ढेर सारा प्यार जताएं.


आओ मिलकर सब लोहड़ी जलाए
बुराई को अच्छाई से दूर भगाए
जब सब हो जाये एकजुट
कोई बाल भी ना बांका कर पाए


फसल का यह खूबसूरत त्योहार
आपके जीवन को खुशियों से भर दे
जीवन में सफलताओं की बहाए आए
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं


हर दिन सजे नए सपनों से
जीवन आबाद हो अपनों से
लोहड़ी लेकर आए सुख- समृद्धि की बहार
मुबारक हो आपको ये त्योहार


मीठी बोली, मीठी जुबान,
ते मीठे ही पकवान, मेरी तरफ से आपको
लोहरी का यही शुभ पैगाम


लोहड़ी का प्रकाश
जिंदगी का अंधकार मिटाए
इसी कामना के साथ आओ मिलकर
लोहड़ी का त्योहार मनाएं


फेर से लौट आया भंगड़ा डालने दा दिन
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी


लोहड़ी है ख़ुशी मनाओ
जम कर कूदो-नाचो गाओ
एक-दूजे से मिलकर के
मूंगफली-रेवड़ी खाओ


मक्के की रोटी सरसों का साग
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार


Vivah Muhurat 2023: तीन दिन बाद बजने लगेगी शहनाई, जानिए 2023 में शुभ विवाह के कितने हैं मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.