Lal Bahadur Shastri Quotes: लाल बहादुर शास्त्री जी आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे. 02 अक्टूबर को उनकी पुण्यतिथि होती है. इनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था. लाल बहादुर शास्त्री जी ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने देश को जय जवान, जय किसान का नारा दिया. इसे राष्ट्रीय नारा कहा जाता है, जो देश के जवान और किसान के श्रम को दर्शाता है.


एक समय ऐसा था जब लाल बहादुर शास्त्री जी के आह्वान पर पूरे देश ने एक वक्त का भोजन त्याग दिया था. पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद 09 जून 1964 को इन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला और लगभग 18 महीने बतौर प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व किया. लेकिन 11 जनवरी 1966 को रहस्यमी तरीके के इनकी मृत्यु हो गई.


लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायक और अनमोल विचार आज भी लोगों के बीच प्रचलित हैं. क्योंकि शास्त्री जी का पूरा जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा ही रहा. खासकर वे अपनी ईमानदार छवि और सादगी के लिए जाने जाते थे. शास्त्री जी की जयंती पर जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही अनमोल विचारों के बारे में बारे में, जिससे आपको जीवन में सही मार्ग पर चलने और सफल होने की सीख मिलेगी.


लाल बहादुर शास्त्री जी के अनमोल विचार (Lal Bahadur Shastri Inspirational Quotes in Hindi)


देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए
गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा.




अगर एक आदमी भी बोल दे की वो छुआछूत से पीड़ित से तो भारत को शर्म से सर झुका देना चाहिए.




हम केवल दुनिया में केवल तभी सम्मान पा सकते हैं अगर हम आंतरिक रूप से मजबूत हैं और हमारे देश से गरीबी और बेरोजगारी को खत्म कर दे.




लोगो को सच्चा स्वराज या लोकतंत्र कभी भी असत्य और अहिंसा के बल से प्राप्त नहीं हो सकता है.




हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं.




हम खुद के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं


सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसक साधनों से नहीं आ सकते हैं.


हमें उन कठिनाइयों पर विजय पानी है जो हमारे सामने आती हैं और हमारे देश की खुशी और समृद्धि के लिए दृढ़ता से काम करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2023 Quotes: गांधी जी के 10 विचारों में छिपा है सुखी-सफल जीवन का राज



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.