Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: 20 जून 2023 को जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत होगी. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से उड़ीसा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथ जी, भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं और फिर गुड़ीचा मंदिर में अपनी मौसी के घर कुछ दिन आराम कर वापस अपने स्थान पर आते हैं.


जगन्नाथ जी की रथ यात्रा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन मात्र से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं, वहीं जिसे रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त हो उसे सौ यज्ञ करने के समान फल मिलता है. जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.



नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने।


बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः।।


जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाए


जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन पुण्य से आप सभी के जीवन में


सुख, समृद्धि, सौभाग्य, यश और आरोग्य स्थापित हों।


जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं


ऊँ अनंताय जगन्नाथाय नम:


ऊँ चतुमूर्ति जगन्नाथाय नम:


रथ यात्रा 2023 की बधाई


भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता,


समृद्धि और खुशियों के बेहतरीन रंग लाएं


आपको और आपके परिवार को


जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं


रथारूढो गच्छन् पथि मिलित भूदेव पटलैः


स्तुति प्रादुर्भावम् प्रतिपदमुपाकर्ण्य सदयः ।


दया सिन्धुर्बन्धुः सकल जगतां सिन्धु सुतया


जगन्नाथः स्वामी नयन पथ गामी भवतु मे


जगन्नात रथ यात्रा आपके जीवन सुख लाए


जगन्नाथ भगवान की ज्योति से नूर मिलता है


भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है


जो भी जाता है  जगन्नाथ के द्वार


उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है


जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं


हे भगवान, जगन्नाथ थाम लेना भक्तों का हाथ


कृपा करना कि सब चले आपके साथ-साथ


जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं


हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ


अपने रथ में ले चल मुझे साथ


लुभाए न मुझको अब कोई


मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ


जगन्नाथ ! जगन्नाथ ! जगन्नाथ !


Sawan 2023: सावन पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग, भक्तों पर बरसेगी शिव संग गौरी की असीम कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.