Happy Holi 2024 Wishes: देशभर में रंग और खुशी का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जाता है. फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन के बाद से ही रंगोत्सव की शुरुआत हो जाती है और अगले दिन रंगों की होली की रौनक दिखाई देती है. होली आपसी प्रेम, सद्भावना एवं भाईचारे का त्योहार है.


24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च 2024 को होली रंग से खेली जाएगी. इस दिन लोग गिले शिकवे भूलकर दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं. होली का त्योहार जीवन में अनेक खुशियों के रंग भर देता है. परिवार, समाज को समाज से जोड़ने के लिए होली जैसे पर्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. होली के अवसर आप भी अपनों को ये खास शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व को उमंग के साथ मनाएं.


कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024



रंगों के होते कई नाम
कोई कहे लाल कोई कहे पीला
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओं और मनाओ होली


फाल्गुन की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


रंग के त्योहार में
सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो,
आपका संसार


गिले-शिकवे भूल जाओ
मन गलियारें चहके
ऐसी सतरंगी चादर फहराओ
आओ सब मिलकर होली मनाओ


रंग, पिचकारी है तैयार
आओ मनाए होली का प्यार त्योहार


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी 
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन ? घटस्थापना से राम नवमी तक सारी तिथियां यहां देखें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.