Happy Guru Purnima 2023 Wishes: 4 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा है. हिंदू संस्कृति में गुरु का दर्जा ईश्वर के समान माना गया है, इसलिए आषाढ़ माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा, दान और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं. माता-पिता के बाद गुरू ही होता है, जो हमें बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से हमारे जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने में हमारी मदद करते हैं.


गुरु के महत्व को बताते हुए वेदों में कहा गया है गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। वहीं कबीर दास जी कहते हैं सतगुरु की महिमा अनंत, अनंत किया उपकार, लोचन अनंत उघाड़िया, अनंत दिखावण हार. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आप भी अपने गुरुजन को ये चुनिदा मैसेज, इमेज, शायरी, श्लोक भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.




आपसे से सीखा और जाना
आपको ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना


गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य.
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य


गुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके,
ज्ञान की जोत जलाई है


गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल


वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान


तुमने जो हमको दिया ज्ञान
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार


नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है


हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय


Guru Purnima 2023 Upay: गुरु पूर्णिमा पर कर लें ये 5 दुर्लभ उपाय, करियर में तरक्की के लिए माने जाते हैं रामबाण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.