Happy Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती 8 नवंबर 2022 को है. इस दिन सिख समुदाय के पहले गुरु, नानक देव जी का जन्म दिवस होता है.  सिख समुदाय के लोग इस दिन गुरुद्वारे में गुरुवाणी कहते हैं. गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, कीर्तन, बड़े पैमाने पर लंगर और प्रभात फेरी निकाली जाती है. इसे गुरु पूरब और प्रकाश उत्सव भी कहते  हैं.  इस पावन दिन पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. आप भी इन शानदार मैसेज, कोट्स वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.


हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरुनानक की कृपा है जिसके साथ में


इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये


पावन ‘गुरुवाणी’ से हरते सब अज्ञान हमारे
जय जय गुरु नानक प्यारे


खालसा का रूप हूं मैं 
खालसा में ही करूं निवास
खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद


गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे 
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे


खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको


नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन
पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई


खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो


Kartik Purnima 2022 Puja: कार्तिक पूर्णिमा आज, देव दिवाली और चंद्र ग्रहण कब है? यहां जानें सभी की डेट - टाइम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.