Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. 19 सितंबर 2023 को गणपति जी का आगमन हो रहा है. घर, दुकान, पंडाल हर जगह बप्पा की स्थापना की जाती है. गणपति की स्थापना का अर्थ है घर में सुख, शांति और सम्पत्ति का आना.कहते हैं जब गणपति आते हैं तो अपने साथ ये सारी चीजें लाते हैं और जब लौटते हैं तो सारी नकारात्मकता ले जाते हैं.


गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाता है. इस पर्व की समाप्ति 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी पर होगी. गणेश चतुर्थी पर बप्पा के आगमन पर सभी लोग एक दूसरे को इस पर्व की बधाई देते हैं. आप भी इन शुभ संदोशों, मैजेस, गणपति की भक्ति से भरे कोट्स अपनों को भेजकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


सजा है गणपति का दरबार
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्तों से है प्यार



भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफल मिले
जीवन में न आए कोई गम


नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें


रिद्धि-सिद्धि को लेकर आओ 
हे मंगलकर्ता मेरे द्वार
भेज रहे हैं प्रथम निमंत्रण
सहर्ष करो स्वीकार


लड्‌डू जिनका भोग, मूषक है सवारी
सुखकर्ता, दुखहर्ता पूरी करें मंगला कामना हमारी


वक्रतुंड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है.


हे गणपति गणराज आपका वंदन हैं
पधारो मेरे द्वार आपका अमित अभिनंदन है


हे गणेश गिरिजा सुवन, महादेव के लाल
शुभाशीष देकर हम भक्तों को करो निहाल


भक्तों के जीवन से करते हैं दुख का नाश
गणेश जी की कृपा से पूरे होते सबके काज




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.