Happy Dussehra 2023 Wishes: दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. इस दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर विजय हासिल की थी. देशभर में विजयादशमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन में अस्त्र-शस्त्र, शमी और अपराजिता की पूजा की जाती है और प्रदोषकाल में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन कर खुशियां बांटी जाती है. इस दिन पर अपनों को भेजें विजयदशमी के ये बधाई संदेश, मैसेज और इमेज और दें इस दिन की शुभकामनाएं.
“त्याग दी सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए, राम ने खोया बहुत कुछ, श्री राम बनने के लिए.”दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
बुराई का होता है विनाशदशहरा लाता है उम्मीद की आसरावण की तरह आपको दुखें का होगा नाशइस पावन पर्व पर यह है हमारी आशा!
विजयादशमी विजय का, पावन है त्यौहार, जीत हो गयी सत्य की, झूठ गया है हार.”विजयदशमी की शुभकामनाएं.
भगवान राम की तरहआप सफलता की राह पर चलते रहें,आप जीवन के हर चरण में जीत हासिल करे.हैप्पी विजयादशमी.
खुशियों का त्यौहार,प्यार की बौछार..मिठाईयों की बहार,इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियां हजार बार.
खुशी आप के कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामनाधन ही धन आए आपके आंगन में,दशहरा के शुभ अवसर पर हमारी यही है मनोकामना.विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!
दशहरा का तात्पर्य सदा सत्य की जीतगढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीतसच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूलबिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल
हम भी राम बनें और रखें मर्यादा और मान,सत्य और सत्कर्म से जीत ले सारा जहान..
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगेभीतर के रावण को जो, आग खुद लगाएंगेदशहरा की बधाई!
दुखों की सारी कड़वाहट पुरानी हो जाएदे बेशुमार खुशियां यह दशहरा आपकोहर प्यारी खुशी आपकी दीवानी हो जाएहैप्पी विजयादशमी!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.