Happy Diwali 2023 Wishes: हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. 12 नवंबर 2023 को दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी. ये त्योहार खुशिया, उमंग और उल्लास लेकर आता है. दिवाली का पर्व मां लक्ष्मी को समर्पित है, वहीं कुछ मान्यता के अनुसार इस दिन श्रीराम 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे इस उपलक्ष्य में पूरे शहर को दीपों से रोशन किया गया था. कहते हैं कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.


इस दिन लोग शाम को एक दूसरे के घर जाते हैं, मिठाईयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. इस बार अपनों को दिवाली पर कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं दें. आप इन शानदारी मैसेज, कोट्स, इमेज और शायरी के जरिए, अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों और चाहने वालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.


महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।


घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए


आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।


मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना


लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो.
शुभ दिवाली


हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली.


आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएं


दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें.


Labh Panchami 2023: लाभ पंचमी कब ? नोट करें डेट, मुहूर्त, व्यापारियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.