Happy Basant Panhcami 2024 Wishes: बसंत पंचमी पर लोग एक दूसरे को मां सरस्वती के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व की बधाई देते हैं. इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को है. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है.


इस दिन पीला रंग पहनकर सरस्वती पूजन करना चाहिए. बसंत पंचमी पर प्रकृति में ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. चारों ओर पीला पीला नजर आता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लाएं हैं बसंत पंचमी की शायरी, शुभकामनाएं, मैसेज, कोट्स.


रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा रहे
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार


किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो.
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो.


सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी, 
विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन


जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


जिह्वा में मृदु, रस भर शब्दों को कोमलता दो
जीत सकूँ जीवन की हर प्रतियोगिता मैं
माँ सरस्वती ऐसी वाणी का वर दो


Abu dhabi Mandir: कैसा होगा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, तस्वीरों में देखें झलक, जानें खासियत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.