Guruwar Puja Mantra: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. गुरु बृहस्पति देव की भी पूजा का प्रावधान है. ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में कोई दोष हो, पैसे की तंगी चल रही हो, तरक्की के सारे रास्ते बंद हो, शादी में रुकावट पड रही हो, व्यापार में हानि हो रही हो. इस तरह के व्यक्तियों को बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखते हुए अगर पूजा अर्चना की जाती है, तो इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.


इन बातों का रखें ध्यान



  • अगर आप गुरुवार की पूजा करने जा रहे हैं, तो सुबह-सुबह पानी में हल्दी डालकर उससे स्नान करके ही पूजा पर बैठे. इससे मन एकाग्र होता है, और शरीर को रोगों से मुक्ति मिलती है.

  • केले का पेड़ भगवान विष्णु को अधिक प्रिय है इसीलिए अगर संभव हो तो केले के पेड़ के पास बैठकर ही पूजा करनी चाहिए और केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाने से भी लाभ प्राप्त होता है.

  • पीतांबर धारी भगवान विष्णु को पीले रंग से भी बहुत ज्यादा स्नेह है. स्नान के बाद पूजा के समय पीले वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए, पीले फूलों का अर्पण करना चाहिए.

  • एकाग्र मन और भक्ति भाव से ऊं बृ बृहस्पतये नमः का जाप 108 बार करना चाहिए.


गुरुवार पूजा के लाभ



  1. गुरुवार की पूजा करने से कुंडली का दोष मिटता है

  2. इस दिन पूजा करने वाले व्यक्ति के पास पैसे की कमी नहीं रहती, पैसे की तंगी दूर हो जाती है.

  3. बृहस्पतिवार की पूजा करने वाला व्यक्ति आत्मविश्वास से भर जाता है और उसके उन्नति के रास्ते खुल जाते हैं.

  4. अगर किसी व्यक्ति विशेष की शादी में अड़चन पड़ रही है तो बृहस्पतिवार की पूजा करने से उसकी शादी में रुकावट नहीं आती है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.