Guru Purnima Mantra 2022: हिंदू धर्म में वैसे तो हर माह की पूर्णिमा बहुत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन आषाढ़ पूर्णिमा इसलिए खास होती है क्योंकि इसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा पर ही महाभारत की रचना करने वाले महर्षि वेद व्यास जी  का जन्मदिन मनाया जाता है. इसी वजह से गुरु पूजा दिवस को व्यास पूर्णिमा कहते हैं. संसार में गुरु का स्थान सबसे पहला माना जाता है. लिहाजा इस दिन गुरुओं की पूजा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए


गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा


गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।


अर्थात-  गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर. गुरु ही साक्षात परब्रह्म है, ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं.


गुरु की पूजा प्रभु की पूजा के समान है. दीक्षा से मनुष्य दिव्यता प्राप्त करता है. गुरु का ज्ञान हमें सफलता का रास्ता दिखाता है. लिहाजा गुरु पूर्णिमा पर विधिवत रूप से गुरु पूजन करना चाहिए. आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा पर राशि अनुसार किन मंत्रों का जाप करने से गुरु की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.


गुरू पूर्णिमा पर राशि अनुसार मंत्र का जाप करें (Guru purnima 2022 Zodiac Sign Mantra)


मेष


मंत्र - ॐ अव्ययाय नम:


वृषभ


ॐ जीवाय नम:


मिथुन


ॐ धीवराय नम:


कर्क


ॐ वरिष्ठाय नम:


सिंह


ॐ स्वर्णकायाय नम:


कन्या


 ॐ हरये नम:


तुला


ॐ विविक्ताय नम:


वृश्चिक


ॐ जीवाय नम:


धनु


ॐ जेत्रे नम:


मकर


ॐ गुणिने नम:


कुंभ


ॐ धीवराय नम:


मीन


ॐ दयासाराय नम:


July Born: जुलाई में जन्मे लोगों में होती है ये खास खूबी, पैसा खर्च करने के मामले में होते हैं ऐसे


Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: हरियाली तीज पूजा की थाल में जरूरी हैं ये चीजें, जानें पूरी पूजन सामग्री की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.