Guru Margi: ज्योतिषियों के मुताबिक गुरु बृहस्पति 20 जून 2021 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे. अब 120 दिन बाद मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. पंचांग अनुसार 18 अक्टूबर 2021 मंगलवार को गुरु बृहस्पति वक्री से मार्गी होंगे. जिसका कई राशियों पर असर भी दिखेगा.

राशियों पर ऐसे होगा प्रभावगुरु बृहस्पति के मार्गी होने पर कुछ राशि वालों को शुभ परिणाम मिलेगा तो कुछ सामान्य बने रहेंगे. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मार्गी गुरु कर्क, धनु और मीन राशि वालों को नौकरी में तरक्की, मकान और वाहन दे सकते हैं. कन्या और वृश्चिक राशि वालों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. मकर, वृषभ, सिंह राशि वालों को सेहत के प्रति विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी, जबकि मीन राशि वालों के लिए शिक्षा-व्यापार क्षेत्र में परिणाम सबसे सुखद रहने वाले हैं.

जब भी कोई ग्रह मार्गी होता है तो उल्टी चाल चलता है, जबकि मार्गी होने पर उसकी चाल सीधी हो जाती है, जो कि अच्छे फल देने लगती है. चूंकि ये ज्ञान और धर्म प्रधान ग्रह हैं, इसके चलते गुरु मार्गी होकर धार्मिक कार्यों में वृद्धि कराएंगे. इसी के साथ सभी जगह धार्मिक कार्य शुरू हो जाएंगे, जिन जातकों की कुंडली में गुरु उच्च राशि में रहते हैं उन्हें शुभ फल देते हैं.

ये होंगी बृहस्पति की स्वराशियांज्योतिषियों के अनुसार धनु और मीन राशि को गुरु की स्वराशि वाला माना गया है. कर्क राशि में गुरु उच्च के माने जाते हैं, इसके साथ गुरु को पुनर्वसु, विशाखा, पूर्वा और भाद्रपद नक्षत्र का स्वामी भी माना गया है. इससे इस राशि के जातकों के लिए काफी असरकारी होगा. जब भी कोई ग्रह मार्गी होता है तो उल्टी चाल चलता है, जबकि मार्गी होने पर उसकी चाल सीधी हो जाती है, जो कि अच्छे फल देने लगती है. चूंकि ये ज्ञान और धर्म प्रधान ग्रह हैं, इसके चलते गुरु मार्गी होकर धार्मिक कार्यों में वृद्धि कराएंगे. इसी के साथ सभी जगह धार्मिक कार्य शुरू हो जाएंगे, जिन जातकों की कुंडली में गुरू उच्च राशि में रहते हैं उन्हें शुभ फल देते हैं.

इन्हें पढ़ें:

नवग्रह शांति: शनिदेव, मंगल, राहु, केतु जैसे ग्रहों को इन मंत्रों से कर सकते हैं शांत

Shani Margi 2021: शनि पिता पर हुए क्रोधित तो सूर्य देव पड़ गए काले