Google ने अपने AI टूल का नाम 'Gemini' रखा है. जो एक शुभ और सुंदर नाम है. ज्योतिष शास्त्र में इस नाम को एक पवित्र नाम माना गया है. जेमिनी (gemini) को वैदिक ज्योतिष में मिथुन राशि कहते हैं. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में जिन 12 राशियों (strological sign) का जिक्र किया है, उसमें 'जेमिनी' (gemini) यानि मिथुन राशि को तीसरे नंबर की राशि बताया गया है. 

Google 'Gemini' दुनिया का सबसे स्मार्ट AI माना जा रहा है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इंसानों की तरह सोचेगा. मीडिया रिपोर्ट और एक्सपर्ट की मानें तो ChatGPT की तुलना में Google 'Gemini' AI बेहद पावरफुल है. विशेष बात ये है कि गूगल ने अपने एआई मॉडल का नाम 'जेमिनी'रखा है, जो एक राशि के नाम पर है, इसका ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है. आज यहां इसी नाम की चर्चा करेगें, और समझेगें कि ये कितना खास है-


मिथुन राशि का परिचय (Gemini Astrology)
मिथुन राशि का स्थान राशि चक्र में तीसरा आता है. मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जिसे ज्योतिष ग्रंथों में राजकुमार भी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को जहां राजा, मंगल ग्रह को सेनापति तो बुध को राजुकमार माना गया है. 

ज्योतिष ग्रंथ सारावली में जिन लोगों की मिथुन राशि होती है, उनके बारे में कुछ इस प्रकार से बताया गया है-

मिथुनादिमे दृगाणे पृथत्तमाडो धनान्वित: प्रांशु।
कितवो गुणी विलासी, नृपाप्तमानो वचस्वी स्यात्।।

"इसका अर्थ होता है कि जिनकी मिथुन राशि होती है, उनका मस्तक मोटा, धनी, ऊंचा, बातचीत में माहिर, तर्कशील, धूर्त, गुणी, विलासी और राजा से सम्मान प्राप्त करने वाला, उच्चकोटि का वक्ता होता है."

मिथुन राशि वाले कैसे होते हैं (Gemini Personality)
ज्योतिष शास्त्र में मिथुन राशि की अनेकों विशेषताएं बताई गई हैं. मान्यता है कि जिनकी मिथुन राशि होती है वे विनम्र, हंसमुख, बुद्धिमान होते हैं. ये चेहरे से सदैव जिंदादिल और हंसते हुए प्रतीत होते हैं. यही कारण है कि ये कठिन समय में भी दुख और कष्टों को अपनी ऊपर हावी नहीं होने देते हैं, और अपनी बुद्धि और कौशल से जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं.


मिथुन राशि लाइफस्टाइल (Gemini Lifestyle)
मिथुन राशि वाले लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकिन होते है, ये कला प्रेमी होते है. इनके मित्रों की संख्या अच्छी होती है. ये बेहद कलात्मक होते हैं. इस राशि की कन्याएं संगीत, कला, साहित्य आदि में विशेष रूचि रखने वाली होती हैं. ये कविता, पेंटिग आदि में भी रूचि रखने वाले होते हैं. मिथुन राशि वालों को अच्छे और डिजाइनर कपडे पहनना पसंद करते हैं. इन्हे देर रात तक जागना और कार्य करना अच्छा लगता है. इन्हें देर तक मोबाइल फोन पर बात या चैटिंग करना अच्छा लगता है.

मिथुन राशि की विशेषताएं (Gemini Specialty)
बुध कारक ग्रह होने के कारण इस ग्रह का पू्र्ण प्रभाव मिथुन राशि पर देखने को मिलता है. जिस कारण इस राशि के लोग गणित, कॉमर्स, स्क्रिप्ट राइटिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, बैंक आदि जैसे फील्ड में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. ये अच्छे सेल्स मैन भी होते हैं. ये बैंक, ऑफिस में रेवेन्यू विभाग में अच्छे पद पर होते है. शुभ ग्रहों की दृष्टि और युति होने से ये सफल प्रशासनिक अधिकारी भी होते हैं. शेयर बाजार में भी इनकी विशेष रूचि होती है, और ये एक से अधिक कामों से धन कमाते हैं.

मिथुन राशि स्वभाव (Gemini Traits)
यह राशि एक द्विस्वभाव राशि है. जिस कारण ये हर समस्या का आसानी से हल निकालने में सक्षम होते हैं. इस राशि की लड़कियां पति का दिल आसानी से जीत लेती हैं. ये ससुराल में भी सफलता प्राप्त करती हैं. मिथुन राशि के लोग गुस्सा कम करते हैं. ये शांत रहना पसंद करते हैं.

राशि मिथुन
चिन्ह स्त्री-पुरूष का जोड़ा
स्वामी बुध ग्रह
तत्व पृथ्वी
स्वभाव द्विस्वभाव
दिशा पश्चिम
रत्न पन्ना
रंग हरा
दिन बुधवार
देवता गणेश जी
लकी अंक 5
लकी डेट 5,14,23
शत्रु राशि कर्क

मिथुन राशि से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर-

प्रश्न- मिथुन राशि के अक्षर कौन कौन से हैं?
उत्तर- का, की, कू, के, को, घ, ङ, छ, ह.

प्रश्न- मिथुन राशि वालों की कमजोरी क्या है?
उत्तर- ये कभी-कभी अधिक बोल देते हैं, जिस कारण परेशानी उठाते हैं. 

प्रश्न- मिथुन राशि की ताकत क्या है?
उत्तर- ये बातचीत में बेहद प्रभावशाली होती हैं.

प्रश्न- मिथुन राशि वालों के किसकी पूजा करनी चाहिए?
उत्तर- भगवाण गणेश की पूजा करने से लाभ होता है.

उपयोगी लिंक

फरवरी 2024 का महिना मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. ग्रह नक्षत्रों की चाल क्या लेकर आ रही है, यहां पढें फरवरी माह का संपूर्ण राशिफल- मिथुन फरवरी राशिफल 2024

वर्ष 2024, मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, लाभ या हानि, जानने के लिए यहां करें क्लिक- मिथुन वार्षिक राशिफल 2024