Good Morning Tips: प्रबुद्धजनों का कहना है कि सुबह उठकर ऐसा करना चाहिए जिससे पूरा दिन अच्छा गुजरे. इसी कारण से सुबह उठकर शुभ कार्य करने चाहिए जिससे हमारा दिन अच्छा रहे. लेकिन कई बार इन सब बातों को जानकर भी अनदेखा कर देते है, जिसका असर हमारे ऊपर पड़ता है, या हमारी सेहत के ऊपर पड़ता है. लेकिन क्या आप को पता है कि सुबह उठ कर हमें आईना नहीं देखना चाहिए. वास्तु के हिसाब से ये सही नहीं है.  मान्यता है कि सुबह की शुरुआत आपने आप को निहारते हुए नहीं करनी चाहिए.


क्यों ना देखें सुबह अपना चेहरा आइने में 


वास्तु शास्त्र की मानें तो हमें सुबह-सवेरे उठते ही अपना चेहरा आइने में नहीं देखना चाहिए क्योंकि जब हम रात को सोते हैं तो हमारा शरीर में नकारात्मक ऊर्जा की चपेट में रहता है, और जब सुबह हम उठते हैं तो हम आलस्य से भरे हुए होते है. ऐसे में नकारात्मक ऊजा के साथ शीशे में देखना हमें और नकातात्मक कर सकता है. या कह सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही आईना देखने से रात भर की सभी नकारात्मकता आइने से आपको प्राप्त होती है. 


हमें सुबह उठते ही ऐसा काम करना चाहिए जिससे हमारा दिन अच्छा जाए और उत्साह से भरा हो, जैसे हमें सुबह उठते ही ध्यान में बैठना चाहिए, ध्यान में बैठने के कई फायदे हैं आपका मन एकाग्र रहता है और अच्छे विचार आपके मन में आते हैं. ध्यान में बैठ कर आप अपने ईष्ट देव को भी याद कर सकते है , उनका ध्यान कर सकते हैं, मंत्र जाप कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी.


साथ ही हमें सुबह उठ कर अपनी हथेलियों को देखना चाहिए माना जाता है कि आपके हथेली में ब्रह्मा, विष्णु, महेश निवास करते हैं. सुबह-सुबह हथेलियों को देखना शुभ माना गया है. तो आप भी चाहते है अपने दिन को शुभ बनाना , तो बिलकुल ना देखें आइने में अपनी परछाई.


Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा के दिन बन रहा है दुर्लभ महासंयोग, जानें कौन से योग बनेगा इस दिन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.