Success Mantra in Hindi: सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है दैनिक जीवन में कुछ बदलाव करना. अपने ऊर्जा के स्तर को बढ़ाएं और छोटे लेकिन सकारात्मक लक्ष्य बनाएं और इन्हें अपनी आदतों में शुमार करें. इससे सफलता आपके कदम चूमेगी.


सफल होने या अमीर बनने के कई रास्ते हैं. लेकिन गलत रास्ते में चलकर आपको कुछ समय के लिए खुशी मिल सकती है. वहीं सही मार्ग आपको जीवनभर सफल और अमीर बनने का सुख व सम्मान देगा. इसलिए यह बहुत मायने रखता है कि, सफल और अमीर बनने के लिए आप कौन सा रास्ता चुनते हैं.


हमारे हिंदू धर्म शास्त्रों में भी सफल होने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. गोस्वामी तुलसीदास रामचरितमानस में लिखते हैं, जिस तरह बड़े जलाशय की मछलियां हमेशा सुखी रहती हैं, उसी तरह प्रभु शरण में व्यक्ति भी सभी समस्याओं से मुक्त रहता है. इसलिए अपने कर्म को करने के लिए भगवान का ध्यान लगाएं. भगवान आपकी पग-पग मदद करेंगे,


सफलता के मंत्र: श्रीरामरक्षास्तोत्र का यह मंत्र जीवन में आने वाली हर बाधाओं को दूर करता है. सफलता पाने के लिए इस मंत्र को बहुत उपयोगी माना जाता है-



  • रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे
    रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:'


  • राजिवनयन धरे धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।।


सूर्योदय के पहले उठकर स्नानादि करें और इस मंत्र की 7 मालाएं जाप करें. हर माला की समाप्ति के बाद धूप-गुग्गुल की अग्नि में आहुति दें. जब मंत्रोच्चारण पूर्ण हो जाए तो भस्म को एक जगह करके अच्छे से रख लें. इस भस्म को हर दिन अपने ललाट पर लगाएं. इससे हर काम में आपको सफलता मिलेगी.


रामचरितमानस के साथ ही महाभारत ग्रंथ में भी जीवन में सफल होने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इस ग्रंथ में सफल जीवन के सार छिपे हैं. महाभारत के पात्र विदुर द्वारा धृतराष्ट्र को सफलता की ये नीतियां बताई गई थीं, जोकि आज भी प्रासंगिक है. सफल और सुखी जीवन पाने के लिए आधुनिक समाज में इन नीतियों का पालन किया जाता है. आइये जानते हैं इसके बारे में..



  • दृढ़ निश्यच: किसी भी काम में सफलता तभी मिलती है, जब उस काम को करने के लिए दृढ़ निश्चय किया गया हो. क्योंकि बिना सोच-विचार किसी काम को शुरू करने से वह कभी पूरा नहीं होता और ना ही सफल होता है. विदुर नीति कहती है कि, किसी भी काम में महारथ हासिल करने के लिए उसे शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी तैयारी करना जरूरी है. ऐसा करने से काम में सफलता जरूर मिलती है.

  • काम को अधूरा ना छोड़ें: किसी भी काम में सफलता तभी मिलती है, जब उस काम में निरंतरता हो. कई लोग काम को अधूरा छोड़ देते हैं या बीच में कुछ समय के लिए रोक देते हैं. ऐसे में आप चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी.

  • समय के महत्व को समझें: समय भी धन के समान है और जो व्यक्ति इस धनरूपी समय के महत्व को समझते हैं, अच्छा समय हमेशा उसके साथ चलता है. वहीं समय को व्यर्थ करने वाले कभी भी जीवन में सफलता नहीं पा सकते. अगर आप भी जीवन में कामयाब होना चाहते हैं तो अपने आप को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित कर दें और काम को तय समय के अनुसार पूरा करने की कोशिश करें.

  • वश में रखें मन : जो व्यक्ति अपने मन और इच्छाओं को वश में रखना सीख जाता है, वह किसी भी काम में सफल हो सकता है. क्योंकि अगर मन वश में नहीं होगा तो आप अपने कार्य या लक्ष्य से हमेशा भटकते रहेंगे. शास्त्रों में कहा गया है कि, मन को वश में रखें और सफलता पाने के लिए मन से अधिक दिमाग का उपयोग करें.


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि में तीन देवियों के नौ स्वरूपों की होती है उपासना, जानें कैसे प्रकट हुईं ये 9 महाशक्ति






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.