Gold Shopping: हिंदू धर्म में सोना को बहुत भी शुभ धातु माना गया है. इसलिए इसकी खरीदारी करते समय शुभ-अशुभ दिन व नक्षत्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कहा जाता है कि, शुभ दिन में खरीदे गए सोने में कई गुणा वृद्धि होती है. इसलिए लोग अक्षय तृतीया और धनतेरस जैसे शुभ मौके पर जमकर सोने की खरीदारी करते हैं.


केवल सोना ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म में वस्त्र, बर्तन, फर्नीचर, पूजा सामग्री आदि कई वस्तुओं की खरीदारी से पहले शुभ-अशुभ दिन और मुहूर्त देखे जाते हैं. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि, शुभ दिन में खरीदी गई चीजों से घर पर शुभता आदि और उसका लाभ मिलता है. जानते हैं सोना खरीदने के लिए कौन सा दिन है शुभ. 



सोना खरीदने के लिए शुभ है ये दिन


आप अक्षय तृतीया या धनतेरस के अलावा भी सोने की खरीदारी कर सकते हैं. इन दिनों में भी खरीदे गए सोने से आपको शुभ फल प्राप्त होगा और मां लक्ष्मी की कृपा से खूब बरकत होगी. बात करें सप्ताह के दिनों की तो आप गुरुवार और रविवार के दिन सोना खरीद सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार, सप्ताह के गुरुवार और रविवार के दिन सोना खरीदना शुभ माना गया है. इन दिनों में खरीदे गए सोने से कुंडली में गुरु ग्रह और सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. 


सोना खरीदने के लिए पुष्य नक्षत्र बेहद शुभ


गुरुवार और रविवार के साथ ही आप पुष्य नक्षत्र में भी सोना खरीद सकते हैं. पुष्प नक्षत्र में किसी भी दिन आप सोना या सोने के आभूषण खरीद सकते हैं. इस नक्षत्र में खरीदी गई शुभ वस्तुओं से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर पर बरकत आती है.


इस दिनों में नहीं खरीदना चाहिए सोना 


सोना सूर्य ग्रह का प्रतीक है. वहीं सूर्य और शनि में शत्रुता का भाव है. इसलिए भूलकर शनिवार के दिन सोना नहीं खरीदें. शनिवार के दिन सोना खरीदने से आर्थिक स्थिति पर इसका प्रभाव पड़ता है और साथ ही शनि देव भी क्रोधित होते हैं. इसके अलावा जब ग्रहण लगा हो तब भी सोने की खरीदारी न करें. ग्रहण या सूतक के समय ना ही सोना खरीदे और ना ही किसी तरह का शुभ कार्य करें.


ये भी पढ़ें: Astrology Tips: क्या करें जब घर पर खुद उग जाए पीपल का नन्हा पौधा, जानें







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.