Gautam Buddha Inspiring Quotes: भगवान बुद्ध की जयंती हर वर्ष वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. गौतम बुद्ध ने अपने जीवन में लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया. इस खास मौके पर जानते हैं भगवान बुद्ध के अनमोल विचार को जीवन को सही ढंग से जीने की सलाह देते हैं.

 “अधिकारियों की तरह बातें मत करो, बल्कि अपने कर्मों के द्वारा दिखाओ”

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से अधिक डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है.

मन और शरीर दोनों के लिए स्वस्थ रखने का रहस्य है- अतीत पर शोक मत करो, ना ही भविष्य की चिंता करो, बल्कि बुद्धिमानी और ईमानदारी से वर्तमान में जियो.

 क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है.

ज्ञान ध्यान से पैदा होता‌ है और ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है इसलिए ज्ञान की प्राप्ति ओर हानि के इस दोहरे मार्ग को जानकर व्यक्ति को इस तरह साधना चाहिए कि ज्ञान में वृद्धि हो.

 हर दिन एक नया दिन होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीता हुआ कल कितना मुश्किल था हर दिन का एक नया सवेरा एक नई उम्मीद लेकर पैदा होता है.

अगर आप उन चीजों की कद्र नहीं करते जो आपके पास है, तो फिर आपको खुशी कभी नहीं मिलेगी.

 एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रोशन किया जा सकता है फिर भी उस दीपक की रोशनी कम नहीं होती, ठीक उसी प्रकार खुशियां बांटने से बढ़ती है न कि कम होती है.

 मनुष्य कितना ही गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई हमेशा काली होती है इसलिए यह अहंकार मत कीजिए कि सिर्फ में ही श्रेष्ठ हूं.

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है वह ज्ञानी नहीं कहलाता बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है वास्तव में वही ज्ञानी है.

10 मई को इन राशियों के कटेगी चांदी, बस ये काम मत करना