Garuda Purana: अगले और पिछले जन्म के बारे में जानने की उत्सुकता कई लोगों में होती है. इसे जानने के कुछ तरीके हिंदू धर्म-पुराणों में बताए भी गए हैं. महापुराण गरुड़ पुराण, में मनुष्य के हर कर्म का लेखा-जोखा दिया गया है. जो न केवल उसके पाप-पुण्य का निर्धारण करते हैं, बल्कि मरने के बाद मिलने वाली सजा और अगले जन्म की योनि तक के बारे में बताते हैं. स्वर्ग और नर्क की बातों का जिक्र गरुड़ पुराण में भी किया गया है. गरुड़ पुराण में जीवन-मृत्यु और मृत्यु के बाद तक की स्थितियों के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि जीवन में किस तरह के व्यक्ति पर और वस्तुओं पर भरोसा नहीं करना चाहिए आइए जानते हैं.


1. ऊंचे पर पर बैठा व्यक्ति : गरुड़ पुराण के अनुसार कभी भी शासन संबंधी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए. अपने से ऊंचे पद पर बैठे लोगों पर पूरी तरह से भरोसा करने से बचें. इन लोगों से कभी भी अपनी गुप्त बात ना बताएं, क्योंकि वक्त आने पर वह अपने हित के लिए आपकी बातों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए डर से जीने से अच्छा है कि कोई भी बात उनको न बताएं. हमेशा एक दूरी बनाकर रखें अपने और अपने बॉस के बीच. 


2. आग : कहते हैं कभी भी आग और पानी से ज्यादा दोस्ती अच्छी नहीं. आग के ऊपर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि किसी भी पल वह एक चिंगारी से भयानक रूप ले सकती हैं. जिससे जान और माल दोनों का नुकसान हो सकता है. इसलिए सही समय पर आग पर काबू पाना बहुत ही जरूरी है. नहीं तो आग अपने विकराल रूप से सब तबाह कर सकती है. 


3. सांप : कहते हैं जब सांप अपने बच्चे तक को नहीं छोड़ती वो आपको क्या छोड़ेगी. सांप जहरीला हो या न हो लेकिन उससे हमेशा बचकर रहना चाहिए, क्योंकि वह आपकी मौत का कारण बन सकता है. इसीलिए आपको कहीं भी सांप दिखाई दें तो उससे तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. 


4. दुश्मन का नौकर: किसी के घर की पूरी कहानी उस घर को नौकर को पता होता है. हम कई ऐसी कहानी या किस्से सुनते आए हैं कि कैसे एक शत्रु अपने नौकर का इस्तेमाल करके किसी को भी बर्बाद कर देता है. ऐसे में अगर आप भी किसी दुश्मन के नौकर पर भरोसा कर लेंगे तो वह आपके हर राज़ को जान लेगा. जिसे वह अपने मालिक को बता कर आपका अहित कर सकता है. तो नौकर से हमेशा अपनी निजी बातों को छुपा कर रखें . 


ये भी पढ़ें- Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.