Sawan Month 2023: सावन महीने का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. श्रावण मास में महादेव की पूजा का विशेष विधान है. इस महीने में सावन सोमवार व्रत का सर्वाधिक महत्व है. श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. भक्त अपनी ओर से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश करते है. आइए जानते हैं साल 2023 में कब शुरू हो रहा है.


सावन सोमवार 2023 तारीख (Sawan Somwar 2023 Date)


साल 2023 में सावन के महीने में कुल 4 सोमवार होंगे. पंचांग के अनुसार पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई और चौथा सोमवार 31 जुलाई को पड़ रहा है.


सावन महीने का महत्व (Sawan month significance)


सावन महीना भगवान भोलेनाथ के नाम होता है. पूरे सावन में भक्त भोले नाथ की आराधना में लीन रहते हैं. भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि बेलपत्र और जल चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते है. जिससे मनोकामना पूरी होती है. इस महीने में भक्त कई धार्मिक स्थलों पर भगवान भोलेनाथ की पूजा करने भी जाते हैं. इस महीने में सोमवार का व्रत और सावन स्नान की परंपरा है. लाखों भक्त सावन में पैदल कांवर यात्रा पर भी जाते हैं. इस महीने कांवर यात्रा का भी खास महत्व है. साथ ही इस मास में सोलह सोमवती का व्रत करने से कुआंरी कन्याओं को मनचाहा जीवन साथी मिलता है.


पूजा विधि (Sawan Somwar Puja vidhi)



  • पूरे माह प्रातः सूर्योदय से पहले जागें. स्नान करें. पूजा स्थल को स्वच्छ कर वेदी स्थापित करें.

  • मंदिर में जाकर भगवान शिवलिंग को दूध चढ़ाएँ. महादेव के व्रत का संकल्प लें. दिन में दो बार भगवान शिव की प्रार्थना करें.

  • पूजा में तिल के तेल का प्रयोग करें. मंत्रोच्चार करते समय शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल और बेल की पत्तियाँ चढ़ाएँ. व्रत के दौरान सावन व्रत कथा का पाठ करें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

  • संध्याकाल में पूजा खत्म होने के बाद व्रत खोलें और सामान्य भोजन करें. सावन महीने में हरे रंग का विशेष महत्व है. भगवान भोलेनाथ का प्रिय रंग है हरा. इसलिए सावन महीने में महिलाएं हरी सड़ियां या सूट पहनती हैं. स्त्रियां हाथो में मेहंदी लगती हैं.


Kaal Bhairav jayanti 2022: यहां काल भैरव को प्रसाद में चढ़ती है मदिरा... फिर शराब कहां जाती है ये अभी भी है रहस्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.