How to Keep Gangajal At Home : हिंदू धर्म में गंगा नदी (Ganga River) को बहुत पवित्र स्थान प्राप्त है. कहते हैं कि गंगा नदी में डुबकी लगाने मात्र से ही व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है. इस पवित्र जल को लोग घर में भी स्टोर करके रखते हैं. पूजा में भी गंगाजल (Gangajal Used In Puja) को इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही लोग अपने मंदिरों में भी गंगाजल (Gangajal In Temple) को रखते हैं. हिंदू धर्म में कोई ही ऐसा घर होगा जहां गंगाजल न मिले. कहते हैं कि सारे पापों और कष्टों का नाश सिर्फ गंगाजल से ही हो जाता है. इसलिए गंगा नदी में स्नान करने या गंगाजल मिले पानी में नहाने मात्र से ही लोगों का पाप नष्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं, पूजा-पाठ के अलावा शुभ कार्यों में भी गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है. 

अगर आपने भी घर में गंगाजल रखा हुआ है, तो इन बातों पर एक बार अवश्य गौर करें. कहते हैं कि गंगाजल को घर में रखने का सही तरीका होता है. गंगाजल को घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं रखा जाए तो घर में अशुभ हो सकता है. आइए जानते हैं गंगाजल से जुड़ी ये खास बातें. 

गंगाजल को घर में रखने का सही तरीका (Right Way To Keep Gangajal)

- मान्यता है कि गंगाजल को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही रखें. ध्यान रखें कि उसके आसपास कोई अशुद्ध चीज न रखी हो. सबसे अच्छा है गंगाजल को पूजा घर में रखना और उसकी नियमित रूप से सफाई करना. 

- कहते हैं कि गंगाजल को हमेशा शुद्ध धातु से बने पात्र में ही रखना चाहिए. गंगाजल पवित्र होता है और इसके लिए तांबे या चांदी के बर्तन में रखना ही सर्वश्रेष्ठ है. गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक में रखने की गलती न करें. 

- गंगाजल को कभी भी गंदे हाथों या गंदे वस्त्र पहनने के बाद हाथ न लगाएं. हमेशा हाथ धोकर ही गंगाजल को छुएं. 

- अगर आप गंगाजल का उपयोग कर रहे हैं, तो हमेशा गंगा मां का ध्यान अवश्य करें. खासतौर से गंगाजल से नहाते समय ऐसा जरूर करें. 

- कहते हैं कि गंगाजल को ईशान कोण में ही रखना चाहिए. सिर्फ गंगाजल ही नहीं, बल्कि पवित्र नदियों का जल हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए. 

Kartik Month 2021: कल से शुरू होगा कार्तिक माह, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें इन नियमों का पालन

Garuda Purana: परिवार के लोगों के बीच बहस और कलेश का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, समय रहते कर लें बदलाव