Ganesha Yantra Upay: भगवान गणेश की पूजा को लेकर ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ काम में सबसे पहले गणेश जी की पूजा करने से सभी कार्य संपन्न होते हैं और कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. मान्यता यह भी है कि भगवान गणेश के स्मरण मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं


शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन को भगवान गणेश की पूजा, व्रत और उपाय के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गणेश यंत्र से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया है. ज्योतिष के अनुसार भगवान गणेश की पूजा जितनी शुभ फलदायी है, उतनी ही शुभ श्री गणेश यंत्र की पूजा और उपाय भी है. गणेश यंत्र से जुड़े उपायों से जीवन की समस्य समस्याएं दूर होती है. आइए जानते हैं गणेश यंत्र के लाभ और इससे जुड़े उपाय..


श्री गणेश यंत्र के उपाय (Ganesha Yantra Upay):-



  • संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ: गणेश यंत्र बहुत पवित्र है. इसे घर पर स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर पर गणेश यंत्र स्थापित करें. यदि पहले से ही घर पर गणेश यंत्र स्थापित है तो प्रतिदिन विधिवत पूजा विधिवत पूजा कर गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

  • आहुति दें: गणेश यंत्र के समक्ष गाय के घी का दीप जलाएं. ज्योतिष के अनुसार प्रतिदिन एक हजार आहुति देने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होती है और व्यक्ति धनवान हो जाता है.

  • इस मंत्र का जाप करें: प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद आसान लगाकर बैठ जाएं और गणेश यंत्र के सामने मूलमन्त्र “ॐ गं गणपतयै नम:” की कम से कम 3 माला जाप करें. इस उपाय को करने से जीवन में आने वाले विघ्न दूर होते हैं और कार्य में सफलता मिलती है.


श्री गणेश यंत्र के लाभ (Ganesha Yantra Benefits)



  • घर पर श्री गणेश यंत्र को स्थापित करने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है. यश, ख्याति, मनोबल और कीर्ति बढ़ता है.

  • जिस घर पर गणेश यंत्र स्थापित कर नियमित रूप से पूजा की जाती है, वहां आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

  • गणेश यंत्र के स्वामी शुक्र देव हैं. इसलिए घर पर गणेश यंत्र स्थापित करने से शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं.


ये भी पढ़ें: Astrology: चंद्रकांता सीरियल में पंडित जगन्नाथ किस ज्योतिष विद्या के जानकार थे, क्या ये वाकई में होती है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.