Ganesh Chaturthi 2024 Highlights: भगवान गणेश के आगमन के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत, चारों ओर लगा गणपति बप्पा मोरया का जयकारा

Ganesh Chaturthi 2024 Puja Muhurt highlights: गणेश चतुर्थी आज 7 सितंबर 2024 को है. आज घर, मंदिर और पंडालों में गणपति स्थापना (Ganpati Sthapana) की जाएगी. जानें गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Sep 2024 05:36 PM

बैकग्राउंड

Ganesh Chaturthi 2024 Puja Muhurt highlights: गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे पूरे 10 दिनों तक उत्सव की तरह मनाया जाता है. पंचांग (Panchang) के अनुसार गणेश...More

Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Niyam : गणेश चतुर्थी पर विसर्जन का नियम

गणपति विसर्जन के नियम जानें-





  • हिंदू मान्यता के मुताबिक गणेश जी का विसर्जन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. 

  • विसर्जन वाले दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनें.

  • गणेश पूजा में इस्तेमाल की गई सभी वस्तुओं को विसर्जित कर देना चाहिए. 

  • अगर आपने गणेश जी को नारियल चढ़ाया है तो उस नारियल को कभी भी फोड़े नहीं, बल्कि उसे पानी में बहा दें. 

  • गणपति की मूर्ति को विसर्जित करते समय ज्यादा गहरे पानी में न उतरें. 

  • गणेश जी की मूर्ति को उस स्थान पर विसर्जित करें जहां किसी के पैर विसर्जन मूर्ति पर न लगें. 

  • अगर आपकी मूर्ति छोटी है तो उसे किसी टब में ही विसर्जित करें और उस पानी को पौधे पर डाल सकते हैं.