Ganesh Chaturthi 2021 Date: पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का यह सबसे अच्छा अवसर होता है. इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर 2021 को मनाई जा रही है.


देश भर में, इस दिन से 10 दिनों का गणेशोत्सव (Ganpati Celebration) आयोजित किया जाता है. इन दस दिनों में भगवान गणेश (Lord Ganesh) को प्रसन्न करने के लिए उनके मनपसंद ये 10 भोग लगाए जाते हैं. मान्यता है कि गणेश भगवान की कृपा से रिद्धि-सिद्धि और सुख एवं शांति प्राप्त होती है. आइये जानें ये 10 भोग कौन से हैं?


मोदक: गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है. यह उनके जन्मोत्सव का दिन होता है. इसलिए इस दिन इनकी सबसे प्रिय मोदक का भोग लगते हैं.


मोतीचूर लड्डू : भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू भी बहुत प्रिय हैं.  इस लिए गणेश चतुर्थी के पर्व पर उनके बाल रुप का भी पूजन करते हुए  मोतीचूर के लड्डू का भी भोग लगाएं.


बेसन लड्डू : भगवान श्री गणेश का बेसन का लड्डू भी अति प्रिय है. इस लिए इन 10 दिनों में एक दिन बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं.



खीर : एक कथा के अनुसार, माता पार्वती, महादेव के लिए जब खीर बनाती हैं तो पुत्र गणेश खीर पी जाते हैं. इसलिए भगवान गणेश को खीर अवश्य चढ़ाना चाहिए.


केला : सनातन धर्म में केले के भोग को उत्तम माना गया है और यह भगवान गणेश को भी पसंद है. इस लिए केले का भोग अवश्य लगाएं.


नारियल धार्मिक कार्यों के लिए नारियल काफी शुभ होता है. इन दस दिनों में कसी दिन भगवान गणेश को नारियल का भोग जरूर लगाएं.


मखाने की खीर मखाने की खीर बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाएं


पीले रंग की मिठाई – पीला रंग गणेश जी को बहुत प्रिय है. इसलिए पीली मिठाई का भोग जरूर लगाएं.