Ganesh Chaturthi 2021 Live: आज गणेश चतुर्थी, इस शुभ मुहूर्त में ही करें स्थापना, मिलेगा सुख समृद्धि और सौभाग्य

Ganesh Chaturthi 2021 Ganpati Sthapana Puja Vidhi LIVE: आज 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. आज से गणेशोत्सव का शुभारंभ होगा. लोग अपने घरों में गणपति की स्थापना कर उनकी पूजा करते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Sep 2021 02:46 PM

बैकग्राउंड

Ganesh Chaturthi 2021 Ganpati Sthapana Puja Vidhi LIVE: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और 10 सितंबर दिन शुक्रवार है. इस तिथि को...More

आज गणेश चतुर्थी को रहेंगे चार ग्रह स्वयं की राशि में

आज गणेश चतुर्थी शुक्रवार को लगभग 59 सालों के बाद चित्रा नक्षत्र  में एक साथ चार ग्रह स्वयं की राशियों में विराजमान रहेंगे. यह एक दुर्लभ संयोग है. आज बुद्धि व वाणी के ग्रह बुध कन्या राशि में तथा साहस व पराक्रम के कारक ग्रह मंगल कन्या राशि में रहेंगे. आज सूर्य अपनी राशि सिंह में तथा शनि स्वयं की राशि मकर में हैं. वहीं तुला राशि में शुक्र एवं चंद्रमा की युति बनी है.  इसके साथ ही दो बड़े ग्रह शनि और गुरु का एक साथ वक्री होने से अति पुण्यकारी संयोग भी बन रहा है.