Ganesh Chaturthi 2021 Live: आज गणेश चतुर्थी, इस शुभ मुहूर्त में ही करें स्थापना, मिलेगा सुख समृद्धि और सौभाग्य
Ganesh Chaturthi 2021 Ganpati Sthapana Puja Vidhi LIVE: आज 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. आज से गणेशोत्सव का शुभारंभ होगा. लोग अपने घरों में गणपति की स्थापना कर उनकी पूजा करते हैं.
एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Sep 2021 02:46 PM
बैकग्राउंड
Ganesh Chaturthi 2021 Ganpati Sthapana Puja Vidhi LIVE: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और 10 सितंबर दिन शुक्रवार है. इस तिथि को...More
Ganesh Chaturthi 2021 Ganpati Sthapana Puja Vidhi LIVE: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और 10 सितंबर दिन शुक्रवार है. इस तिथि को ही गणेश चतुर्थी कहा जाता है. मान्यता है कि भगवान गणेश का जन्म इसी तिथि को हुआ था. लोग इनके जन्मोत्सव को गणेशोत्सव के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है. इसका समापन अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश के विसर्जन के साथ किया जाता है.गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति बप्पा के मूर्ति की स्थापना करते हैं. उसके बाद प्रति दिन नियमित रूप से उनकी पूजा आराधना करते हैं. गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान श्री गणेश जी को समर्पित होता है. Happy Ganesh Chaturthi Message, Whatsapp Status, Wishes: 'गणपति बप्पा मोरया' के साथ इन संदेशों से अपनों को दें गणेशगणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्तपंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 9 सितंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को रात्रि 12 बजकर 18 मिनट से आरंभ होगी, जो 10 सितंबर 2021 की रात 9 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. गणेश जी की मूर्ति स्थापना का मुहूर्त आज 10 सितंबर शुक्रवार को सुबह सूर्योदय से पूरा दिन बना हुआ है. हालांकि गणपति स्थापना के लिए सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त 12 बजकर 17 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त से शुरू होगा और रात 10 बजे तक पूजन का शुभ समय रहेगा.धार्मिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी को विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भगवान गणेश की कृपा बरसती है और उनकी कृपा से सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन व्यक्ति को काले और नीले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.Ganesh Chaturthi 2021: कल रखा जाएगा गणेश चतुर्थी का व्रत, गर्भवती महिलाएं व्रत के समय बरतें ये सावधानियां
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आज गणेश चतुर्थी को रहेंगे चार ग्रह स्वयं की राशि में
आज गणेश चतुर्थी शुक्रवार को लगभग 59 सालों के बाद चित्रा नक्षत्र में एक साथ चार ग्रह स्वयं की राशियों में विराजमान रहेंगे. यह एक दुर्लभ संयोग है. आज बुद्धि व वाणी के ग्रह बुध कन्या राशि में तथा साहस व पराक्रम के कारक ग्रह मंगल कन्या राशि में रहेंगे. आज सूर्य अपनी राशि सिंह में तथा शनि स्वयं की राशि मकर में हैं. वहीं तुला राशि में शुक्र एवं चंद्रमा की युति बनी है. इसके साथ ही दो बड़े ग्रह शनि और गुरु का एक साथ वक्री होने से अति पुण्यकारी संयोग भी बन रहा है.