Lakshmi Maa Bhog: मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी माना जाता है. जिस घर पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा होती है, वहां जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. आज के समय में हर कोई मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत आदि रखते हैं. कुछ खास दिन होते हैं जब मां लक्ष्मी की स्पेशल कृपा पाई जा सकती है, ताकि जीवन में धन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सके. हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं को कोई न कोई दिन समर्पित है. मां लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन समर्पित है. ऐसे में अगर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन पूजा पाठ के साथ इन बातों का ध्यान रखकर भी उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. 


मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उपयुक्त माना जाता है और आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी की पूजा और उपाय के हिसाब से बहुत शुभ है. इस दिन अगर मां को उनकी पंसदीदा चीजों का भोग लगाया जाए, तो मां की कृपा पायी जा सकती है. आइए जानते हैं भोग में मां लक्ष्मी को सबसे ज्यादा क्या पसंद है. 


1. खीर और मिश्री


मान्यता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी को सफेद रंग की चीजें और दूध से बनी चीजें पसंद हैं. इसलिए शुक्रवार के दिन दूध और चावल से बनी खीर का भोग लगा सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने वे जल्दी प्रसन्न होगी. वहीं, लक्ष्मी जी को मिश्री का भी भोग लगा सकते हैं. खीर और मिश्री का भोग लगाने के बाद 7 साल से कम उम्र की कन्याओं को घर भुलाकर उन्हें भोजन करवाएं और उन्हें भी मिश्री और खीर जरूर खिलाएं. धार्मिक ग्रंथों में कुंवारी कन्याओं को माता का ही रूप बताया गया है.


2. मखाने का भोग


मां लक्ष्मी को मखाने का भी भोग लगा सकते हैं. मखाना कमल के फूल के बीज से बनता है इसलिए इसे फूल मखाना भी कहा जाता है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी के भोग में यह अनिवार्य रूप से अर्पित किया जाता है. और ये मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है.


3. बताशे का भोग-


सफेद रंग का होने के कारण मां लक्ष्मी को बताशे का भोग भी लगाया जा सकता है. 


शुक्रवार के दिन इन उपायों को जरूर आजमाएं


- मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मंत्र 'ॐ श्रीं श्रीये नम:' का 108 बार जाप करें. 


- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से भी लक्ष्मी मां  जल्द प्रसन्न होती हैं.
- आज के दिन शाम को गाय के घी का दीपक अवश्य जलाएं और दीपक में थोड़ा केसर अवश्य डालें. 
 
- शुक्रवार के दिन जरूरतमंद लोगों को सफेद रंग के कपड़े या चावल का दान में दें. 


Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर दान का है विशेष महत्व, जानें कौन-सी राशि के जातक क्या दान करें


Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर सभी कार्य होंगे जल्द पूरे, बस कर लें भगवान विष्णु से जुड़ा ये काम



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.