भारतीय वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मकता लाने का कार्य करता है. फेंगशुई के अनुसार चीजों को घर में व्यवस्थित तरह से रखना शुभ माना गया है. फेंगशुई में बहुत सी ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार  होता है. इतना ही नहीं इन्हें लगाने से व्यक्ति रोगों से मुक्त रहता है. 


घर में किसी भी काम में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए फेंगशुई की चीजों को सही तरह से लगाना बहुत जरूरी है. ऐसे ही फेंगशुई ऊंट को घर में लगाने के कई फायदों के बारे में बताया जिन्हें करने से लाभ होता है.व्यापार में तरक्की मिलती है. आइए जानें. 


फेंगशुई ऊंट के फायदे (Feng Shui Benefits)


घर से नकारात्मक्ता करता है दूर


अगर आप घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए फेंगशुई ऊंट का घर के मेन गेट पर लगाना चाहिए. इससे घर के निगेटिविटी दूर होती है और घर के सदस्यों में पॉजिटिविटी बनी रहती है. घर में ऊंटों का जोड़ा भी रखा जा सकता हैं. घर की एंट्रेस अगर चौड़ी है, तो घर ऊंटों का ऐसा जोड़ा रखें जिनका मुंह बाहर की तरफ हो. सौभाग्य वृद्धि के लिए ऊंट का मुंह अंदर करके लगाया जाता है. 


रिश्तों में मजबूती के लिए


अगर के वास्तु दोष दूर करने या फिर परिवार के सदस्यों में खटास आ रही है, तो इसके लिए भी घर में फेंगशुई ऊंट रखना चाहिए. घर में इस तरह के माहौल वास्तु दोषों के कारण होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर को व्यवस्थित करना शुभ माना गया है. फेंगशुई ऊंट को घर में लगाकर घर के झगड़ों को कम किया जा सकता है. बेडरूम में ऊंट की तस्वीर भी लगाई जा सकती है. वहीं, ऊंट की मूर्तियां, पेंटिंग्स या फिर कुशन आदि भी रख सकते हैं.  


पढ़ाई में एकाग्रता के लिए


पढ़ाई में बच्चे का मन लगने या फिर एकाग्रता न होने पर फेंगशुई की मदद ली जा सकती है. बच्चों के स्टडी रूम में या फिर पढ़ाई की जगह ऊंट को रखा जा सकता है. इससे बच्चे का मन स्थिर हो जाता है. साथ ही कुछ ही समय में रिजल्ट के बाद उसमें बदलाव देखा जा सकता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


शनि की साढ़े साती से पाना चाहते हैं निजात जो आज कर लें ये उपाय, जीवन से सभी परेशानियां होंगी दूर


Ekadashi Feb 2022: एकादशी की तिथि शुरू हो चुकी है, कल है फाल्गुन मास की 'विजया एकादशी' का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त