Falgun Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने के शुल्क पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है.मान्यता है कि इस दिन जो कोई भी इंसान भगवान गणेश का पूरे विधि-विधान से पूजा करता है उसके जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है.


इसके अलावा ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है, राहु परेशान नहीं करता. जीवन में उन्हें सुख-समृद्धि, धन-दौलत की प्राप्ति होती है. फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी 2024 में कब है, जानें डेट, मुहूर्त.


फाल्गुन विनायक चतुर्थी 2024 डेट (Falgun Vinayak Chaturthi 2024 Date)


फाल्गुन विनायक चतुर्थी 13 मार्च 2024, बुधवार को है. अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को ही विनायक चतुर्थी कहा जाता है. इस दिन को कई जगहों पर वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.


फाल्गुन विनायक चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Falgun Vinayak Chaturthi 2024 Muhurat)


पंचांग के अनुसार फाल्गुन विनायक चतुर्थी 13 मार्च 2024 को सुबह 04 बजकर 03 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 14 मार्च 2024 को देर रात 01 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी.


पूजा मुहूर्त - सुबह 11.19 - दोपहर 01.52


वर्जित चंद्र दर्शन - सुबह 08.22 - रात 09.58


फाल्गुन विनायक चतुर्थी पर क्या करें


फाल्गुन विनायक चतुर्थी के दिन पूजा में 5 लाल गुलाब का फूल, 5 हरी दूर्वा की पत्तियां, गणपति भगवान को अर्पित करें. घी का दीपक लगाकर ‘ॐ बुद्धि प्रदाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. भोग में मोदक चढ़ाएं और पूजा के बाद ये मोदक अपने बच्चे को खिला दें. बाकी अन्य जरुरतमंद बच्चों को भी बांटे. मानयता है इस विधि से गणपति की पूजा करने पर बच्चे की स्मरण शक्ति तेज होती है. वह करियर में अच्छी सफलता प्राप्त करता है


विनायक चतुर्थी पर क्यों नहीं देखते चंद्रमा ?


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखने से व्यक्ति पर झूठा कलंक लगता है. इससे आपकी छवि धूमिल हो सकती है, आपकी प्रतिष्ठा, मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकता है. भगवान श्रीकृष्ण ने चौथ का चांद देखा था तो उन पर चोरी का झूठा कलंक लगा था.


Lakshmi Jayanti 2024: लक्ष्मी जयंती 2024 में कब है, इस दिन का महत्व, डेट, पूजा मुहूर्त यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.