Eid al-Adha 2025 Live: देश में ईद अल-अजहा आज, बकरीद पर क्या है कुर्बानी का महत्व

Eid al-Adha 2025 Live: ईद उल-अजहा का त्योहार इस्लामिक महीना जुल-हिज्जा की 10वीं तारीख को मनाते हैं. भारत में शनिवार, 7 जून को बकरीद है. जानें बकरीद का महत्व, नमाज का समय और कुर्बानी से जुड़ी जानकारी.

पल्लवी कुमारी Last Updated: 07 Jun 2025 09:59 AM

बैकग्राउंड

Eid al-Adha 2025 Live: मीठी ईद के बाद बकरीद या ईद उल-अजहा मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बड़ा त्योहार होता है. यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम से जुड़ा है. इस...More

Eid al-Adha Wishes: ईद अल-अजहा की शुभकामनाएं

तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार.
ईद उल-अजहा की मुबारकबाद