Eclipse 2020: साल 2020 में 6 ग्रहण लग रहे हैं. जिसमें से एक ग्रहण साल के आरंभ में ही यानि 10 जनवरी को लग चुका है. जनवरी में साल का पहला ग्रहण लगा था, जो चंद्रग्रहण था. इसके बाद जून का महीना बहुत ही विशेष है. यानि करीब एक माह बात साल का दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. दूसरा ग्रहण 5 जून 2020 को लगने जा रहा है. विशेष बात ये हैं कि पांच जून को जो ग्रहण लगेगा वो भी चंद्रग्रहण होगा. क्योंकि इस साल जून के महीने में ही सूर्य और चंद्र दोनों ही ग्रहण लग रहा है.


कैसे लगता है ग्रहण
चन्द्रमा और सूर्य के बीच में जब पृथ्वी आ जाती है और पृथ्वी की पूर्ण या आंशिक छाया चांद पर पड़ती है. इससे चंद्रमा बिंब काला पड़ जाता है. सूर्यग्रहण को नंगी आंखों से देखने पर नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन चन्द्र ग्रहण को नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है.


वर्ष 2020 में लग रहे हैं 6 ग्रहण
5 जून को चंद्र ग्रहण लगने के बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. इन दोनों ही ग्रहणों को भारत में देखा जा सकेगा. इस साल पड़ने वाले ग्रहणों की बात करें तो इस वर्ष 6 ग्रहण लगेंगे. इस वर्ष 6 जून से 5 जुलाई के मध्य ही तीन ग्रहण लगने जा रहे हैं.


सूर्य ग्रहण क्या होता है
सूर्य ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में से गुजरता है.


चंद्र ग्रहण क्या होता है
चंद्रमा पर ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी चंद्रमा के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाती है.


5 जून को चंद्र ग्रहण का समय
यह ग्रहण रात्रि 11 बजकर 15 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा और 6 जून को 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. इसमें सूतक काल मान्य नहीं होगा.


21 जून सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर लगेगा. यह सूर्य ग्रहण दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. सूतक काल 12 घंटे पूर्व से आरंभ होगा जो समाप्त होने तक रहेगा.


Chanakya Niti: युवाओं को इन गलत आदतों से दूर ही रहना चाहिए, नहीं तो करियर हो जाता है बर्बाद