Diwali 2023 Highlights: दिवाली की पूजा हुई शुरू, घरों में हो रही लक्ष्मी की आरती

Diwali 2023: छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी हिंदू कार्यक्रम के अनुसार कार्तिक माह के 14वें दिन आती है. यह भारत में दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Nov 2023 08:01 PM

बैकग्राउंड

Diwali 2023 Live: छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव का दूसरा दिन है. यह दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाता है, तदनुसार, इस वर्ष छोटी...More

दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती के समय न करें ऐसी गलती, नाराज हो जाएंगी देवी

दिवाली की रात मां लक्ष्मी के सामने घी के दीपक को अपने बाएं हाथ की ओर और तेल के दीपक को अपने दाएं हाथ की तरफ जलाना चाहिए. दिशा के जरुर ध्यान रखें. दिवाली पूजा के समय ना तो जोर से ताली बजाएं और ना ही ऊंची आवाज में आरती गाएं. मान्यता है कि लक्ष्मी मां को अधिक शोर पसंद नहीं है. इससे वह रूठ जाती हैं.


दिवाली की आरती घी की बत्तियों से करनी चाहिए. आरती में अपनी श्रद्धा के अनुसार बत्तियों की संख्या एक, पांच, नौ, ग्यारह या इक्किस हो सकती है. पूजा के बाद मां लक्ष्मी को जहां विराजमान किया है वहां अंधेरा न करें. इस जगह एक अखंड ज्योत जलाए रखें. देवी लक्ष्मी को अंधकार में रहना पसंद नहीं है.