Diwali 2021 Buying Lakshmi-Ganesh Idol: देशभर में दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Mass Amavasya) के दिन दिवाली मनाई जाती है. इस बार दिवाली 4 नवंबर 2021, गुरुवार (Diwali 2021 4th November) के दिन मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए घर के आंगन में और मुख्य गेट पर रंगोली बनाई जाती है. घर को लाइटों से सजाया जाता है. इतना ही नहीं, दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति पूजा (Lakshmi Ganesh Puja) में रखी जाती है. लोग कई दिन पहले से ही दिवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं. 


बता दें कि दिवाली के त्योहार के शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन से हो जाती है. धनतेरस के दिन घरों में 13 दीपक जलाने का विधान है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर (Dhanteras 2 november) को मनाई जाएगी. अगर आप भी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने (If Buying Lakshmi Ganesh) की सोच रहे हैं, तो धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसा करने से हमारा पूजन सफल होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 


आइए जानते हैं कि भगवान गणेश-लक्ष्मी की कैसी मूर्ति इस बार घर लाएं


1-मान्यता है कि अगर दिवाली के लिए लक्ष्मी-गणेश खरीदने की सोच रहे  हैं, तो धनतेरस के दिन ही खरीदना शुभ होता है. 
इसके साथ ही ध्यान रखें कि दोनों की अलग-अलग मूर्ति खरीदें न कि संयुक्त मूर्ति.


2- कहते हैं कि दिवाली के दिन गणेश- लक्ष्मी जी की बैठी हुई मुद्रा की मूर्ति का ही पूजन करें. खड़ी मुद्रा की मूर्तियां उग्र स्वभाव की विनाशक मानी जाती हैं. इसलिए पूजा के समय बैठी मूर्ति का इस्तेमाल करें. 


3- दिवाली पूजन के लिए मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें कि खंडित मूर्ति पूजा में रखना अशुभ माना जाता है. इसलिए मूर्ति कहीं से खंड़ित या टूटी हुई न हो. ऐसी मूर्ति को पूजा में नहीं रखना चाहिए. 


4- वहीं, अगर गणेश जी की प्रतिमा खरीद रहे हैं, तो ध्यान दें कि उनकी सूंड बाईं तरफ मुड़ी हो और उनका वाहन चूहा मूर्ति में जरूर बना हुआ हो.


5- कहते हैं कि गणेश जी जिस मूर्ति में हाथ में मोदक लिए हुए उसी मूर्ति को पूजन में रखें. ऐसी मीर्ति का पूजन सुख और समृद्धिदायक माना जाता है.


6- वहीं, लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी के हाथ से धन की वर्षा हो रही हो. हाथ से सिक्के गिर रहे हो. लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति को धन लक्ष्मी कहा जाता है. मान्यता है कि दिवाली पर धन लक्ष्मी का पूजन घर में धन-धान्य और समृद्धि लाता है.


7- साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी उल्लू के बजाय, हाथी या कमल के आसन पर विराजमान हों. लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति का पूजन लाभदायक होता है. 


8- दिवाली पर मिट्टी की बनी मूर्ति का पूजन करना सबसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन अष्टधातु, पीतल या चांदी की मूर्ति का भी पूजन किया जा सकता है. लेकिन प्लास्टर ऑफ पेरिस या प्लास्टिक की मूर्ति का पूजन भूलकर भी न करें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. 


Diwali 2021: दो दिन बाद से शुरू होगी दिवाली, जानिए पांच दिन कौन-कौन से हैं त्योहार


Diwali 2021: 4 नवंबर को है 'दिवाली' का पर्व, इस दिन लक्ष्मी पूजन का जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि