Dhanteras 2022 Upay: धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा. ये दिन धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे.


धन्वंतरि देव जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे उस समय उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से धन तेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन धन,समृद्धि के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इसमें धनिया का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में.


धनतेरस पर धनिया के उपाय



  • धनतेरस के दिन साबुत धनिया का उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन साबुत धनिया खरीद कर लाएं और इसे मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित कर दें. इसके बाद मन ही मन दोनों के सामने अपनी मनोकामना बताएं. इसके बाद इस धनिया को घर के किसी स्थान पर मिट्टी में दबा दें. इसमें से थोड़ी सी धनिया बचा लें और इसे लाल कपड़े में बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. ऐसा करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

  • धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर इसे दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. इनके कुछ बीजों को घर के बगीचे में बो दें. माना जाता है कि इन से उगने वाली धनिया की पत्तियां घर में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती हैं.

  • धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव के सामने थोड़ी सी सूखी धनिया रखें. दिवाली तक इसे वहीं रखा रहने दें. गोवर्धन पूजा के दिन इन धनिया को किसी गमले में लगाएं. इससे निकलने वाले धनिया के पौधे की देखभाल करें. ऐसा करने से  घर में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं. 


Aquarius Horoscope Today 9 October 2022: कुंभ राशि वालों को आज मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, होगा लाभ, जानें राशिफल


Pisces Horoscope Today 9 October 2022: मीन राशि वालों को आज अपने गुस्से पर करना होगा कंट्रोल, होगी तरक्की, जानें राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.