Dev Deepawali 2021: देशभर में आज देव दीपावली (Dev Deepawali 2021) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. मान्यता है कि आज के दिन देवता स्वर्ग लोक से गंगा स्नान के लिए धरती पर उतरते हैं और वाराणसी के गंगा घाट (Varanasi Ganga Ghat) पर स्नान करते हैं. ऐसे में देवों के धरती पर आने की खुशी में पूरे घाट को दीयों से रोशन कर दिया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मृत्यु के बाद उसे सद्गति प्राप्त होती है. 


अगर कोई व्यक्ति पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकता, तो वे नहाने के जल में गंगा जल मिलाकर भी स्नान कर सकता है. आज के दिन देन दीपावली के साथ-साथ कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाता है. मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को उनका स्वर्ग पुनः लौटाया था. आज के दिन अगर ये उपाय कर लिए जाए, तो बंद किस्मत का ताला भी खोला जा सकता है. धन से जुड़ी समस्याओें से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय करने से लाभ होता है. आइए जानें. 


देव दीपावली के दिन करें ये उपाय


1. जरूर करें दान-पुण्यः 


देव दीपावली के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. इस दिन गरीब और जरूरमंद लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें. इस दिन गर्म कपड़े, कंबल, अन्न, वस्त्र और जरूरत की किसी अन्य चीज का दान भी किया जा सकता है. 


2. नदी में करें स्नान


देव दीपावली के दिन पवित्र नदी में स्नान करने की मान्यता है. कहते हैं कि इस शुभ माह में श्री हरि जल में निवास करते हैं. कार्तिक मास में ब्रह्मा मुहूर्त में स्नान करना शुभ माना जाता है. अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते, तो घर में ही पानी में गंगा जल डालकर स्नान कर सकते हैं. 


3. उपाय


देव दीपावली के दिन मिट्टी या आटे के दीया में घी या तेल डालें और मौली की बाती बनाकर लगा दें. इसमें 7 लौंग डालें और 11 बार 'ऊं हीं श्रीं लक्ष्मीभयो नम:' का जाप करें. आखिरी में दीपक मुख्यद्वार के गेट पर पूर्व दिशा में रख दें. दीपक रखने के बाद उसे 4 बजे तक जरूर जलाएं. इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.


4. इन मंत्रों का जाप करें


देव दीपावली के दिन ॐ नम: शिवाय’, ॐ हौं जूं सः, ॐ भूर्भुवः स्वः, ॐ त्र्यम्बेकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धूनान् मृत्योवर्मुक्षीय मामृतात्, ॐ स्वः भुवः भूः, ॐ सः जूं हौं ॐ इन मंत्रों का जाप अवश्य करें. 


Dev Diwali 2021: देव दिवाली आज, जानिए कैसे करें देवों के लिए दीपदान 


Dev Deepawali 2021: देव दीपावली के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा, इन मंत्रों के जाप से होगी की धन की प्राप्ति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.