Dream Interpretation: सपने हम सभी को आते हैं. सपने अच्छे भी होते हैं और बुरे भी. सपना एक प्रकार टैलीपैथी है. सपनों का पूर्ण आधार राहु ग्रह है. जिनका राहु अच्छा होता है उन्हें अच्छे सपने आते हैं. राहु आपको इंडीकेशन देता है, आपके अच्छे भविष्य का और आने वाली घटनाओं से भी आपको आगाह करता है. ऐसा इंसान सही डिसीजन लेकर आगे बढ़ता रहता है. कई बार लोग कहीं जाते हैं, और वह यह सोचते है कि यह काम मैं कर चुका हूं. या इस जगह मैं पहले आ चुका हैं. यह सब शुभ सपनों का ही एक प्रतिदर्पण है.



  1. यदि एक ही सपना बार-बार आए तो इसका अर्थ आपके सपने का इफेक्ट आपके जीवन में अवश्य पड़ेगा. अच्छे सपने जहां आपका सही मार्गदर्शन करते हैं वहीं बुरे सपने आपके आत्मविश्वास को कमजोर करने की ओर अग्रसर होते हैं.

  2. स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना, खुशियों और अपार संपदा का प्रतीक है.

  3. सपने में यदि खंडहर, कब्रिस्तान, खून का समंदर दिखे तो यह भविष्य में आने वाली समस्याओं को बताता है. अपनों से बैर होने लगता है. 

  4. अपने आस-पास धन देखना, किसी के द्वारा आपको धन देना. ऐसे सपने शुभ फल प्रदान करने वाले होते हैं.

  5. आपके द्वारा कहीं ऊंचाई में झंडा लगाना या झंडे को हाथ में लिए हुए देखना, कर्मक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला होता है.

  6. किसी प्रकार के लड़ाई-झगड़े वाले हिंसक सपने गर्म ग्रहों के सपने होते हैं, ऐसे सपने यदि बार -बार आए तो घर से मीठा बनाकर ले जाएं और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं.

  7. यदि सपने में मोर नाचता हुआ दिखाई दे तो यह भाग्योदय का प्रतीक होता है.

  8. जिस व्यक्ति को सपने में दरवाजे खुलते हुए दिखाई दें. ऐसे व्यक्ति की किस्मत का ताला निकट भविष्य में खुलने वाला इसका प्रतीक होता है. 

  9. गोबर से घर लीपते हुए देखना, बहुत शुभ फल देने वाला सपना होता है, हालांकि ऐसा सपना जल्दी नहीं दिखाई देता.

  10. गाय की सेवा सपने में करते हुए देखना, इसका अर्थ है कि भगवान का आर्शीवाद आपके साथ है, आने वाले समय में आप सुख से जीवन व्यतीत करेंगे.

  11. सपने में मरा हुआ सांप देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह सपना जीवन के कष्ट दूर होने का संकेत देता है और नौकरी में पदोन्नति भी दिलाता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें
Bheeshma Formula : ऐसी थाली को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए, भीष्म पितामह ने अर्जुन को बताई थी ये बात


आखिर क्यों रहते हैं परेशान? जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, जानें