Chhath Puja 2024 Highlight: सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा पूर्ण, महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला व्रत

Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा का 8 नवंबर 2024 को अंतिम दिन है. इस दिन सुबह उषा अर्घ्य दिया गया. छठ पूजा में उषा अर्घ्य का मुहूर्त, विधि, यहां देखें.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Nov 2024 05:45 PM

बैकग्राउंड

Chhath Puja 2024 Highlight: कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला आस्था का महापर्व छठ का 8 नवंबर 2024 को अंतिम दिन है. शुक्रवार के दिन इस महापर्व...More

छठ पर्व का समापन 8 नवंबर को, उगते सूरज की पूजा का जानें समय

Chhath 2024: उषा अर्घ्य: 8 नवंबर 2024 की सुबह 06 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. छठ पूजा का शुक्रवार को अतिंम दिन है. छठ पूजा का उषाकाल अर्घ्य के बाद व्रती छठ का प्रसाद ग्रहण करेंगे और व्रत का पारण (Chhath Vrat Ka Parana) करेंगे.