Chhath Puja 2023 Highlights: नहाय खाय से हुई छठ महापर्व की शुरुआत, कल छठ का दूसरा दिन 'खरना'

Chhath Puja Nahay Khay 2023 Highlights: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से छठ महापर्व की शुरुआत होती है. यह पर्व 4 दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है. आज इसका पहला दिन है.

एबीपी लाइव Last Updated: 17 Nov 2023 05:42 PM

बैकग्राउंड

Chhath Puja Nahay Khay 2023: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की आज से शुरुआज हो चुकी है. आज इस महापर्व का पहला दिन है जिसे नहाय खाय कहा...More

छठ पूजा के दूसरे दिन क्या करें ? (Chhath Puja 2023)

  • दूसरे दिन सुबह स्नान करें.

  • व्रत और पूजा का संकल्प लें.

  • शाम के समय में चावल और गुड़ से खीर बनाएं.

  • इस खीर को रसियाव कहते हैं.

  • इसके बाद व्रत की शुरुआत होती है.

  • सूर्य भगवान को रसियाव, पूड़ी और मिठाई का भोग लगाया जाता है.