Chandra Grahan 2025 Live: चंद्र ग्रहण आज, भारत में दिखाई देगा? सूतक काल समय सब यहां जानें
Chandra Grahan 2025 Live: होली वाले दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ग्रहण को अशुभ माना जाता है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल कब शुरू होगा, क्या ये भारत में दिखाई देगा या नहीं, क्या सावधानी बरते यहां जानें.
जागृति सोनी बरसले Last Updated: 14 Mar 2025 10:42 AM
बैकग्राउंड
Chandra Grahan 2025 Live: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 को लग रहा है. इस दिन रंगों की होली खेली जाएगी, हालांकि चंद्र ग्रहण होली के रंग...More
Chandra Grahan 2025 Live: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 को लग रहा है. इस दिन रंगों की होली खेली जाएगी, हालांकि चंद्र ग्रहण होली के रंग में भंग नहीं डालेगा क्योंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. चंद्र ग्रहण को विज्ञान में खगोलिय घटना माना गया है तो वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण तब लगता है जब राहु चंद्रमा को ग्रसता है. यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है, तब चंद्रग्रहण लगता है. ये चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा.चंद्र ग्रहण कब लगेगाहोली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण का समय भारत के समयानुसार 14 मार्च सुबह 9 बजकर 27 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है.चंद्र ग्रहण कब लगता हैचंद्र ग्रहण पूर्णिमा पर ही लगता है. पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा की एक विशेष स्थिति के कारण ग्रहण के योग बनते हैं. पृथ्वी अपने उपग्रह चंद्र के साथ सूर्य का चक्कर लगाती है. जब ये तीनों ग्रह एक सीधी लाइन में आ जाते हैं, चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है. साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण ब्लड मून होगा, जिसमें चंद्रमा लाल या गुलाबी दिखाई देगा.चंद्र ग्रहण का सूतक कालचंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाता है. चंद्र ग्रहण के सूतक के समय में पूजा-पाठ नहीं किए जाते हैं, मंदिर बंद रहते हैं. ग्रहण खत्म होने के बाद सूतक खत्म होता है, फिर मंदिर को गंगाजल डालकर शुद्ध किया जाता है. फिर पूजा-पाठ आदि धर्म-कर्म किए जाते हैं, लेकिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.होली, पूजा पाठ आदि धार्मिक कार्य बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण की अशुभता से बचने के लिए क्या करें
चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है. ग्रहण की अशुभता से बचने के लिए ग्रहण के दौरान भगवान शिव और चंद्र देव के मंत्रों का जाप करें.