Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन लगता है. ग्रहण को एक अशुभ काल माना जाता है. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा पर लगने वाला है. इसी दिन रंगों का त्योहार होली भी है.


ग्रहाण के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है. इस दौरान कोई भी धार्मिक या फिर शुभ कार्य नहीं किया जाता है. ऐसे में फाल्गुन पूर्णिा पर चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान-दान कैसे-कब किया जाएगा. चंद्र ग्रहण कब से कब तक रहेगा. जानें.


25 मार्च 2024 का चंद्र ग्रहण कब से कब तक है ?


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च, 2024 फाल्गुन पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. चंद्र ग्रहण की अवधि 25 मार्च सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. ऐसे में चंद्र ग्रहण कुल 4 घंटे और 36 मिनट तक रहेगा.


चंद्र ग्रहण पर पूर्णिमा स्नान कब करें ?


25 मार्च को चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगा और पूर्णिमा स्नान ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है. खासबात ये है कि ये उपछाया चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी नहीं मान्य होगा. ऐसे में आप बिना किसी रुकावट के फाल्गुन पूर्णिमा पर धर्म कर्म के सभी कार्य कर सकते हैं. होली भी खेल सकते हैं.


चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें?


जानकारों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र या इष्ट देवता का मंत्र का जाप करना शुभ होता है. ग्रहण समाप्त होने के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों का असर नहीं पड़ता है.


चंद्र ग्रहण के दौरान दुर्गा चालीसा, विष्णु सहस्त्रनाम, गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना उत्तम माना जाता है.  ग्रहण शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी की पत्तियां डाल दें. ऐसा करने से ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खाने-पीने वाली चीजों पर नहीं पड़ेगा. 


Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण का राहु-केतु से क्या है संबंध, जानें आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.