Chandra Grahan 2023 Highlights: चंद्र ग्रहण हुआ समाप्त, दुष्प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय

Chandra Grahan 2023 Highlights: साल का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है.ग्रहण रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू हुआ था.6 मई 2023 को चंद्र ग्रहण मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त हो चुका है.

ABP Live Last Updated: 06 May 2023 01:02 AM

बैकग्राउंड

Chandra Grahan 2023 Highlights: 5 मई को यानी आज साल का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण भले एक खगोलीय घटना हो लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसे अशुभ...More

साल का पहला चंद्र ग्रहण खत्म

खत्म हुआ साल का पहला चंद्र ग्रहण. साथ ही किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या धन का दान भी करना चाहिए. उन कपड़ों को भी दान कर सकते हैं, जिन्हें ग्रहण के दौरान पहना गया हो. साथ ही घर के मंदिर के सभी देवी-देवताओं को भी स्नान करवाएं. सुबह सवेरे आप गाय को रोटी भी खिला सकते हैं.