Chandra grahan 2022 in India: भारत के पूर्वी भाग ईटानगर, कोलकाता, कोहिमा, पटना, रांची, पुरी में पूर्ण चंद्र ग्रहण और शेष भारत के राज्यों में आंशिक ग्रहण नजर आएगा. भारत में ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगा है. चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशिवालों के लिए यह फलदायी होगा तो कुछ राशि के जातकों को मुश्किलें झेलनी पड़ेगी. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण कब समाप्त होगा.


कब खत्म होगा चंद्र ग्रहण ? (Chandra grahan 2022 End Time)


चंद्र ग्रहण की समाप्ति शाम 06 बजकर 20 मिनट पर होगी. इसी के साथ सूतक काल भी खत्म हो जाएगा. ग्रहण के बाद मंदिरों और घरों में साफ सफाई करें, गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.  


भारत में सबसे पहले यहां दिखा चंद्र ग्रहण (Chandra grahan 2022 in Indian State)


साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 08 नवंबर 2022 को भारत में शाम 04 बजकर 38 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो गया था. ग्रहण लगते ही भारत में अधिकतर मंदिरों के कपाट बंद हो चुके हैं. इस दौरान मंत्रों का उच्चारण करना शुभ फल प्रदान करता है मान्यता है कि इससे ग्रहण के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.


ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें ?



  • चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर स्वंय और घर का शुद्धिकरण करें. जल में गंगा जल डालकर स्नान करें. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के बाद पूरे घर को पानी में नमक डालकर धोना चाहिए. और घर के देवी-देवताओं को भी स्नान करवाएं. विधिवत पूजा पाठ करें.

  • इसी प्रकार व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान में भी गंगाजल का छिड़काव करें. कहते हैं ऐसा करने पर ग्रहण के बाद का बुरा असर समाप्त हो जाता है.

  • चंद्र ग्रहण के बाद दान का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इसकी समाप्ति पर चंद्रमा से संबंधित सफेद चीजें जैसे - चावल, दही, मोती, वस्त, दूध, मिठाई, आदि का दान करना चाहिए.


Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण का सूतक भारत में भी हुआ शुरू, जानें दिल्ली, लखनऊ, पटना में मोक्ष काल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.